scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस Playing XI के साथ उतरा भारत

WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस Playing XI के साथ उतरा भारत
  • 1/9
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफड मैदान पर खेला जा रहा है. भारत को शुरू से खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, वहीं कीवी टीम पर भी शुरू से ही सभी की नजरें थी. बड़े टूर्नामेंट में अधिकतर न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस बार भी वो सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही है. आइए एक नजर डालते हैं टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उतरा है.
WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस Playing XI के साथ उतरा भारत
  • 2/9
ओपनर: रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी पर ओपनिंग का जिम्मा होगा. सेमीफाइनल से पहले टीम मैनेजमेंट अपने ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ तो कोई छेड़छाड़ नहीं करेगी.
रोहित शर्मा ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अब तक 8 मैचों में 92.42 की औसत से 647 रन बनाए हैं. इस दौरान 'हिटमैन' ने पांच शतक और एक अर्धशतक लगाया है. उनका बेस्ट स्कोर 140 रन रहा है.
WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस Playing XI के साथ उतरा भारत
  • 3/9
नंबर 3: कप्तान विराट कोहली नंबर 3 पर बैटिंग करने उतरेंगे. विराट कोहली ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अब तक 8 मैचों में 63.14 की औसत से 442 रन बनाए हैं.
Advertisement
WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस Playing XI के साथ उतरा भारत
  • 4/9
नंबर 4: नंबर 4 पर ऋषभ पंत उतरेंगे. श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में ऋषभ पंत ने 4 रन बनाए थे.
WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस Playing XI के साथ उतरा भारत
  • 5/9
नंबर 5 और विकेटकीपर: धोनी नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. साथ ही उन पर विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी होगी.
WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस Playing XI के साथ उतरा भारत
  • 6/9
नंबर 6: दिनेश कार्तिक नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे.
WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस Playing XI के साथ उतरा भारत
  • 7/9
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या इस मैच में ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे, जो मीडियम पेस गेंदबाजी करने के साथ-साथ टीम इंडिया की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे.
WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस Playing XI के साथ उतरा भारत
  • 8/9
स्पिन डिपार्टमेंट: टीम मैनेजमेंट ने इस मैच में रवींद्र जडेजा को मौका दिया है. जडेजा के खेलने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी. साथ ही वह चहल के साथ स्पिन का जिम्मा भी संभालेंगे.
WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस Playing XI के साथ उतरा भारत
  • 9/9
तेज गेंदबाज: इस मैच में बुमराह और भुवी की जोड़ी को बरकरार रखा गया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement