भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफड मैदान पर खेला जा रहा है. भारत को शुरू से खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, वहीं कीवी टीम पर भी शुरू से ही सभी की नजरें थी. बड़े टूर्नामेंट में अधिकतर न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस बार भी वो सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही है. आइए एक नजर डालते हैं टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उतरा है.