भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उनका 23 साल का करियर रहा. अपने करियर में हरभजन ने देश को दो वर्ल्ड कप जिताए हैं. वे टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. यहीं से उनका करियर ग्राफ तेजी से ऊपर उठा था, लेकिन उनके करियर का एक विवाद ऐसा भी है, जो लंबा खिंचा.
यह मंकीगेट विवाद है, जो 2007-08 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुआ था. तब हरभजन सिंह और एंड्र्यू सायमंड्स की झड़प हो गई थी. सिडनी टेस्ट में सायमंड्स बैटिंग कर रहे थे. तभी हरभजन से उनकी नोक-झोंक हो गई थी. बाद में सायमंड्स ने आरोप लगाया था कि भज्जी ने उन्हें मंकी कहा.
मामला सिडनी कोर्ट तक पहुंच गया. इस फैसले के खिलाफ अपील की गई. अपील में यह फैसला सुनाया गया कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे साबित हो सके कि भज्जी ने रंगभेदी टिप्पणी की थी. हरभजन से तीन टेस्ट मैच का प्रतिबंध हटा दिया गया.यह मामला आज भी 'मंकीगेट' के नाम से जाना जाता है.
भज्जी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 25 मार्च 1998 को की थी. उन्होंने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट खेला था. जबकि हरभजन ने करियर का आखिरी टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ गॉल में 12 अगस्त 2015 को खेला था.
हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2016 में टी-20 खेला था. यह मैच UAE के खिलाफ एशिया कप टी-20 में खेला गया था. इसके बाद से हरभजन टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे.
हरभजन टेस्ट फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. यह उपलब्धि उन्होंने मार्च 2001 में खेले गए कोलकाता टेस्ट में हासिल की थी. इस मैच में हरभजन ने पहली ही पारी में लगातार 3 बॉल पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न को शिकार बनाया था.
भज्जी ने हैट्रिक के साथ ही कोलकाता टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 7 बल्लेबाजों को शिकार बनाया था. इसके बदौलत टीम इंडिया ने यह मैच 171 रनों से अपने नाम कर लिया था. दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलते हुए टीम इंडिया ने वीवीएस लक्ष्मण की 281 रनों की पारी के बदौलत 657 रन बनाकर मैच जीता था.
अपने करियर में हरभजन ने देश को दो वर्ल्ड कप जिताए हैं. टर्बनेटर भज्जी ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप भी खेला था. दोनों ही टूर्नामेंट में भारतीय टीम विजेता रही थी. दोनों ही वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीते.
बल्लेबाजी में भी हरभजन ने कमाल दिखाया है. उन्होंने नवंबर 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में लगातार 2 शतक जमाए थे. भज्जी ने पहले अहमदाबाद टेस्ट में 115 रन की पारी खेली थी. इसके बाद हैदराबाद टेस्ट में नाबाद 111 रन जड़ दिए थे.
भज्जी ने करियर में 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 417, वनडे में 269 और टी20 में 25 विकेट लिए. हरभजन ने टेस्ट में 2224 रन भी बनाए. इस दौरान उन्होंने दो शतक और 9 फिफ्टी जमाई हैं.