IPL से पहले आंद्रे रसेल का विस्फोटक अवतार देखने को मिला. दरअसल, कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) में इस धाकड़ ऑलराउंडर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया.
गयाना अमेजन वॉरियर्स और जमैका तलावाज के बीच खेले गए मैच में आंद्रे रसेल ने 39 गेंदों में 52 रन ठोक दिए, लेकिन उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आ पाई.
जमैका के लिए रसेल ने अपनी पारी में 5 छक्के और 4 चौके लगाए. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर गयाना अमेजन वॉरियर्स टीम ने 19.1 ओवर में 118 रन बनाए थे.
जमैका की तरफ से मुजीब उर रहमान और कार्लोस ब्रैथवेट ने 3-3 विकेट चटकाए. 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जमैका तलावाज टीम 7 विकेट पर 104 रन ही बना पाई.