भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि अजिंक्य रहाणे के साथ उनका रिश्ता आपसी भरोसे पर टिका है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में जिम्मेदारी शानदार तरीके से निभाने के लिए अपने डिप्टी अजिंक्य रहाणे की तारीफ की. एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के टीम के कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर चले गए थे. उसके बाद अंजिक्य रहाणे ने कप्तानी संभाली और उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से मात दी. (फाइल फोटो)
बुधवार को अजिंक्य रहाणे ने कहा था मेरा काम बैकसीट लेना है और जब भी जरूरत हो तो विराट की मदद करना है. अजिंक्य रहाणे ने कहा कि जब भी विराट कोहली को मेरी मदद की आवश्कता होगी, मैं उनकी मदद करूंगा. रहाणे के बयान के एक दिन बाद कोहली ने उनके साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरे और जिंक्स (रहाणे) के बीच ही नहीं, बल्कि पूरी टीम का रिश्ता भरोसे पर टिका है और हम सभी एक ही लक्ष्य की ओर काम कर रहे हैं और वह है भारत को जीत दर्ज करते हुए देखना. (फाइल फोटो)
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर वर्चुअल मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मैं जिक्र करना चाहूंगा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपनी जिम्मेदारी को बूखबी निभाया, उनको टीम को जीत दिलाते हुए देखना शानदार था, जो हमेशा से हमारा लक्ष्य रहा है. (फाइल फोटो)
कोहली का मानना है कि रहाणे के साथ मैदान के बाहर तालमेल से भी उन्हें मैदान के अंदर रिश्ते में मदद मिली. उन्होंने कहा कि मुझे और जिंक्स को हमेशा एक-दूसरे के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है. मैदान पर यह साफ दिखता है कि हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. इसमें मैदान के बाहर का रिश्ता भी अहम है. हम काफी बातचीत करते हैं, एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं और यह रिश्ता विश्वास पर टिका है. (फाइल फोटो)
कोहली मैच की परिस्थितियों में हमेशा रहाणे की सलाह लेते रहते हैं. कप्तान ने कहा कि वह हमेशा ही ऐसा खिलाड़ी रहा है जो मैच की विभिन्न परिस्थितियों में सलाह देने की काबिलियत रखता है. हम मैदान पर चर्चा करते हैं कि मैच किस ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि टीम योजना पर ध्यान लगाने के साथ मैं उसके पास जाकर कई चीजों पर चर्चा करता हूं, ताकि और अधिक स्पष्टता और राय ले सकूं. हम ऐसे ही साथ में काम करते हैं. टेस्ट प्रारूप में भारतीय टीम की सफलता का बड़ा कारण यही है. (फाइल फोटो)