कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा है.रविवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर हुए रोमांच से भरे फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 रनों से हार झेलनी पड़ी.
मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ताहिला मैक्ग्रा सुर्खियों में रहीं. ताहिला मैक्गा ने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था इसके बावजूद वह खेलने उतरीं.लमैकग्राथ को राष्ट्रगान के दौरान अपनी टीम के साथियों के साथ लाइन में खड़े होने के बजाय फेस मास्क पहने स्टैंड में अकेले बैठे देखा गया. हालांकि वह बिना मास्क लगाए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरीं.
राष्ट्रमंडल खेल ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को खेल के दौरान एक बयान में कहा कि मैकग्रा को भाग लेने की अनुमति देने से पहले उन्होंने एक टूर्नामेंट विशेषज्ञ टीम और मैच अधिकारियों से परामर्श किया था. राष्ट्रमंडल खेल ऑस्ट्रेलिया ने कहा, 'मैक्ग्रा में रविवार को कोविड के हल्के लक्षणों के बारे में टीम प्रबंधन को सूचित किया और बाद में वह पॉजिटिव पाई गईं. ताहिला का नाम ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में रखा गया था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने फाइनल में उसकी भागीदारी को मंजूरी दी थी.'
कुछ खास नहीं कर सकीं ताहिला
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 11वें ओवर में जब मेग लैनिंग को राधा यादव ने रन आउट किया तो मैक्ग्रा हमेशा की तरह चौथे नंबर पर आईं और बीच मैदान पर बैटिंग पार्टनर बेथ मूनी से बात की. दोनों ने एक दिन पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 56 रन जोड़े थे, जहां ऑस्ट्रेलिया ने किवी टीम को हराया था.
फाइनल मैच में ताहिला मैक्ग्रा हालांकि क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सकीं और दो रन बनाकर दीप्ति शर्माकी गेंद पर को राधा यादव को कैच थमा बैठीं. यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शायद पहला मामला है जब किसी खिलाड़ी ने कोविड -19 होने का पता चलने के बावजूद मुकाबले में भाग लिया.