21वें कॉमनवेल्थ खेलों के छठे दिन भारत को दूसरा पदक (ब्रॉन्ज) पुरुषों की पैरा पावरलिफ्टिंग की हैवीवेट कैटेगरी में मिला. पावर लिफ्टर सचिन चौधरी फाइनल में 181.0 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे और कांस्य पदक हासिल किया. 34 साल के मेरठ के सचिन ने पदक हासिल कर बड़ा कारनामा किया है. इस स्पर्धा का गोल्ड नाइजीरिया के इब्राहिम अब्दुल्ला अजीज (191.9) को मिला, जबकि सिल्वर मलेशिया के यी खी जोंग (188.7) ने जीता.
पैरा स्पोर्ट्स में भारत को यह पहला पदक है. सचिन चौधरी ने पिछले साल दुबई में पावरलिफ्टिंग विश्व कप में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 200 किग्रा भार उठाकर रजत पदक जीता था. वह 2012 पैरा ओलंपिक में नौवें स्थान पर रहे थे.
Para Powerlifting Heavyweight champion-Sachin Choudhary just bagged a 🥉!
Hard work, determination and passion always pays off! India stands proud of your achievement🎉✌#IndiaAtCWG #RangDeTiranga #CWG2018 pic.twitter.com/MfUWqstkPh
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) April 10, 2018Advertisement
मंगलवार को पहला पदक शूटिंग में हासिल हुआ. 25 मीटर पिस्टल इवेंट में हीना सिद्धू ने भारत को गोल्ड दिलाया. इसके साथ ही भारत के स्वर्ण पदकों की कुल संख्या 11 हो गई है. हीना ने फाइनल में राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड कायम करते हुए 38 अंक बटोरे. इस स्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया की एलीना गैलियावोविक को रजत (35 अंक) हासिल हुआ, जबकि मलेशिया की आलिया सजाना अजाहारी (26 अंक) को कांस्य पदक मिला.
इससे पहले हीना ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सिल्वर जीता था. मौजूदा कॉमनवेल्थ शूटिंग में भारत के खाते में अब तक कुल तीन गोल्ड मेडल आ चुके हैं. हीना से पहले मनु भाकेर और जीतू राय ने निशानेबाजी में गोल्ड जीता है. शूटिंग में भारत ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज के साथ कुल 8 मेडल हासिल किए हैं.अब तक भारत ने 11 गोल्ड, 4 सिल्वर, 6 ब्रॉन्ज के साथ कुल 21 मेडल हासिल किए हैं और मेडल टैली में वह तीसरे नंबर पर है.


हीना के कोच और पति रौनक पंडित ने गोल्ड जीतने के बाद ऐसे जश्न मनाया
मुक्केबाजी : मनोज सेमीफाइनल में
भारत के अनुभवी स्टार मुक्केबाज मनोज कुमार पुरुषों की 69 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. मनोज ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के टैरी निकोलस को 4-1 से मात दी. इसी के साथ मनोज ने कांस्य पदक पक्का कर लिया.
-91 प्लस में सतीश की जीत
भारत के सतीश कुमार ने मुक्केबाजी की 91 प्लस किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सतीश ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो के नाइजल पॉल को क्वार्टर फाइनल में 4-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसी के साथ उन्होंने अपना कांस्य पदक पक्का कर लिया.
- हुसामुद्दीन ने भी पदक पक्का किया
भारतीय मुक्केबाज हुसामुद्दीन मोहम्मद ने पुरुषों की 56 किलोग्राम स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. मोहम्मद ने क्वार्टर फाइनल में जाम्बिया के एवेरिस्टो मुलेंगिया को आसानी से 5-0 से मात दी. इस जीत के साथ ही मोहम्मद ने अपने लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है.
- 91 किलोवर्ग के अंतिम चार में नमन
भारतीय मुक्केबाज नमन तंवर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों के 91 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल-4 में नमन ने सामोआ के फ्रैंक मासोए को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी.
- 46-49 किलोवर्ग में अमित भी बढ़े
भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने पुरुषों की 46-49 किलोवर्ग की मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही अमित ने ब्रॉन्ज मेडल भी पक्का कर लिया है. हालांकि, उनकी कोशिश भारत को गोल्ड मेडल दिलाने की होगी.
निशानेबाजी: गगन नारंग और चैन सिंह नहीं दिला पाए मेडल
पुरुषों के 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट के फाइनल में भारत के गगन नारंग 142.3 के स्कोर के साथ मेडल की रेस से बाहर हो गए. गगन सातवें स्थान पर रहे, जबकि चैन सिंह 204.8 का स्कोर कर चौथे स्थान पर आए. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक वेल्स के डेविड फेल्प्स को हासिल हुआ. उन्होंने 248.8 अंक बनाए और राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड भी तोड़ा. स्कॉटलैंड के नील स्टिरटोन (247.7 अंक) को रजत मिला, जबकि इंग्लैंड के केनेथ पार (226.6 अंक) ने कांस्य पदक जीता.
हॉकी : सविता, रानी की बदौलत सेमीफाइनल में भारतीय महिलाएं
सविता की शानदार गोलकीपिंग के दम पर और कप्तान रानी के गोल से भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराने के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. गोल्ड कोस्ट हॉकी सेंटर में खेले गए इस रोमांचक मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से मात दी.
हॉकी: भारत ने मलेशिया को 2-1 से हराया
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल-बी के एक अहम मुकाबले में मलेशिया को 2-1 से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था. जबकि दूसरे मैच में वेल्स को 4-3 से मात दी थी.
स्क्वैश: महिला डबल्स में जोशना चिनप्पा-दीपिका पल्लिकल की जीत
भारत की जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल ने स्क्वैश स्पर्धा के महिला युगल वर्ग में पाकिस्तान की फैजा जफर और मोदिना जफर को मात देकर अगले दौर में जगह बना ली है. भारतीय जोड़ी ने पूल-सी के अपने पहले मैच में पाकिस्तान की जोड़ी को 2-1 से मात दी.

हीना सिद्धू गोल्ड मेडल जीतने के बाद अन्य मेडलिस्ट के साथ
स्क्वैश: मिश्रित युगल के अंतिम-16 दौर में दीपिका-सौरव
भारत की मिश्रित युगल स्क्वॉश जोड़ी दीपिका पल्लिकल कार्तिक और सौरव घोषाल की जोड़ी ने पूल-ई के दूसरे मैच में पाकिस्तान की मदीना जाफर और तैय्यब अस्लाम की जोड़ी को सीधे गेमों में 13 मिनट के भीतर 11-2, 11-3 से मात दी. इससे पहले, दीपिका-सौरव की जोड़ी ने इसी ग्रुप में एकतरफा मुकाबले में गयाना की जोड़ी को सीधे गेमों में केवल 13 मिनट के भीतर ही 11-3, 11-3 से मात दी थी.
बैडमिंटन: मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में सात्विक-अश्विनी
बैडमिंटन में भारत की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने जीत से आगाज किया है. सात्विक-अश्विनी की भारतीय जोड़ी ने अंतिम-64 दौर में गर्नसी के स्टुअर्ट हार्डी और क्लोए ले टिसिएर की जोड़ी को मात दी. भारतीय जोड़ी ने सिर्फ 20 मिनट में सीधे गेमों में 21-9, 21-5 से मुकाबला जीता.
पैरा-तैराकी: महिलाओं की एस-8 50 मीटर फ्रीस्टाइल के फाइनल में वैष्णवी
भारत की महिला पैरा-तैराक वैष्णवी विनोद जगताप ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए. महिलाओं की एस-8 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइमल में प्रवेश कर लिया है.ऑप्टस एक्वेटिक सेंटर में आयोजित इस स्पर्धा के हीट-1 में वैष्णवी ने छठा स्थान हासिल किया.
एथलेटिक्स: धरुण निराशाजनक प्रदर्शन कर बाहर
भारत के आयाशामी धरुण ने पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गए. उन्होंने स्पर्धा की हीट-1 में सात धावकों में पांचवां स्थान हासिल किया. धरुण ने 49.71 सेकेंड का समय निकाला. हीट-1 से ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड के कायरोन मैक्मास्टर 48.78 सेकेंड का समय निकाल कर पहले स्थान पर रहे, जबकि जमैका के आंद्रे क्लार्क 49.10 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे. आंद्रे ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया.
अनस कांस्य पदक से चूके, हिमा पहुंचीं 400 मीटर के फाइनल में
तैराकी: 1500 मी. फ्री स्टाइल फाइनल में 7वें स्थान पर रहे सजन
भारतीय तैराक सजन प्रकाश पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा के फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन किया. सजन आठ खिलाड़ियों के फाइनल में सातवें स्थान पर रहे. भारतीय तैराक ने स्पर्धा की दूरी तय करने के लिए 15 मिनट 52.84 सेकेंड का समय लिया.
पैरा टेबल टेनिस : मैत्री को महिला एक वर्ग के ग्रुप-1 मिली हार
भारत की पैरा-टेबल टेनिस खिलाड़ी मैत्री सरकार को टीटी6-10 एकल ग्रुप-1 में हार का सामना करना होगा. मैत्री को ओक्सनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की मेलिसा टैपर ने मात दी. मैलिसा ने इस एकतरफा मुकाबले में मैत्री को सीधे गेमों में 11-3, 11-1, 11-3 से मात दी. मैत्री को भले ही इस मुकाबले में हार मिली हो, लेकिन उनकी प्रतिस्पर्धा अभी समाप्त नहीं हुई है.
पैरा पावरलिफ्टिंग: फरमान बाशा हारे
पैरा पावरलिफ्टिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया. भारत के फरमान बाशा मेंस लाइटवेट कैटेगरी में 169.4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे, वहीं अशोक तीनों में से किसी भी प्रयास में वजन उठाने में विफल रहे.