भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यूरोपियन स्पेस एजेंसी का प्रोबा-3 मिशन लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड एक से PSLV-XL रॉकेट से की जाएगी. इस मिशन में इसरो PSLV-C59 रॉकेट की मदद ले रहा है. इसमें C59 असल में रॉकेट लॉन्च का कोड है. यह पीएसएलवी रॉकेट की 61वीं उड़ान और पीएसएलवी-एक्सएल की 26वीं उड़ान होगी. यह रॉकेट 145.99 फीट ऊंचा है. लॉन्च के समय इसका वजन 320 टन होगा. यह चार स्टेज का रॉकेट है. यह रॉकेट करीब 26 मिनट में प्रोबा-3 सैटेलाइट को 600 X 60,530 km वाली अंडाकार ऑर्बिट में डालेगा.