scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

दक्षिणी फ्रांस के जंगलों में फैली भीषण आग.... एक की मौत, कई घायल - देखें PHOTOS

france wildfire
  • 1/10

साउथ फ्रांस के रिबाउट क्षेत्र के जंगलों में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया. यह क्षेत्र स्पेन की सीमा से लगा हुआ है. आग ने 30 हजार एकड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. तेजी से फैलती जंगल की आग के पास से गुजरती कारें तस्वीर में देखी जा सकती है. Photo: AP

france wildfire
  • 2/10

आग ने फ्रांस की राजधानी पेरिस से भी बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में लेे लिया है. 1,800 दमकलकर्मियों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा हैं. गर्मियों में फैली फ्रांस की यह अब तक की सबसे बड़ी जंगल की आग है. Photo: Reuters

france wildfire
  • 3/10

फ्रांस के जंगलों में लगी आग ने भारी तबाही मचाई है. जलवायु परिवर्तन, हीटवेव और तेज चल रही हवाओं ने इस आग को और विकराल बना दिया. मार्से, नारबोन और ऑड इलाकों में आग ने जंगलों, घरों और आम लोगों को काफी प्रभावित किया है. Photo: AFP

Advertisement
france wildfire
  • 4/10

साउथ फ्रांस के नारबोन के पास सेंट-लॉरेंट-डे-ला-कैब्रेरिस के पास जंगल में लगी भीषण आग के दौरान जलते हुए पेड़ों को तस्वीर में देखा जा सकता है. आग के तेजी से जंगलों और गांवों के पास फैलने के कारण आम लोगों और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा. Photo: Reuters

france wildfire
  • 5/10

फ़्रांस के फॉन्टजोनकूज के पास फैली जंगल की आग पर फ्रांसीसी नागरिक सुरक्षा बल के विमान द्वारा अग्निरोधी पदार्थ गिराकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, जंगल की आग में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 9 घायल हो गए.हैं Photo: AFP

france wildfire
  • 6/10

यूरोपीय संघ की कोपरनिकस जलवायु परिवर्तन सेवा के अनुसार यूरोप दुनिया का सबसे तेजी से गर्म होने वाला महाद्वीप है. 1980 के दशक के बाद से यहां का तापमान वैश्विक औसत से दोगुनी तेजी से बढ़ रहा है. Photo: AFP

france wildfire
  • 7/10

आग से निकल रहे काले और घने धुएं ने कार्बन डाइऑक्साइड और ग्रीनहाउस गैसों को बढ़ाया है. धुएं से बुजुर्गों और बच्चों को सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. Photo: AFP

france wildfire
  • 8/10

फ्रांस को स्पेन से जोड़ने वाला A9 मोटरवे बंद करना पड़ा है. कई कैंपिंग ग्राउंड और गांव खाली कराए गए है. अग्निशामक वाहनों और विमानों से पानी गिराकर आग पर काबू करने का प्रयास किया गया है. Photo: Reuters

france wildfire
  • 9/10

फ्रांस के फॉन्टजोनकूज के पास लगी जंगल की आग से तबाह हुए इलाके में जली हुई कारें तस्वीर में दिखाई दे रही हैं. हजारों एकड़ जंगल जल कर राख हो गए हैं, कई घर नष्ट हो गए हैं. जलवायु परिवर्तन के कारण तापमान में हो रही वृद्धि इस संकट का मुख्य कारण है. Photo: AFP

Advertisement
france wildfire
  • 10/10

फ्रांस में लगी सबसे बड़ी जंगल की आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी संघर्ष कर रहे हैं. अधिकारियों और विशेषज्ञों के अनुसार अगर हवा के बहने की दिशा बदलती है तो जंगल में लगी आग को बुझाने में देर लग सकती है. Photo: AFP

Advertisement
Advertisement