scorecardresearch
 
Advertisement

क‍िन नक्षत्रों में क‍िस काम को शुरू करने से म‍िलेंगे बेहतर पर‍िणाम, जान‍िए

क‍िन नक्षत्रों में क‍िस काम को शुरू करने से म‍िलेंगे बेहतर पर‍िणाम, जान‍िए

जैसे सूर्य की गर्मी और चंद्रमा की शीतलता हम पर असर डालती है, उस तरह हर ग्रह और नक्षत्र हमारे जीवन को सीधे प्रभावित करते हैं. ज्योतिष शास्त्र 27 नक्षत्र माने गए है, इन नक्षत्र का अपना अलग-अलग स्वभाव है और नक्षत्रों के किए जाने वाले कार्यों से अलग-अलग परिणाम मिलते हैं. क‍िन कामों को क‍िन नक्षत्रों में शुरू करना चाहिए और क‍िन कामों को क‍िन नक्षत्रों में शुरू करने से बेहतर पर‍िणाम म‍िलेंगे. उग्र नक्षत्र, लघु नक्षत्र, मृदु नक्षत्र, और तीक्ष्ण नक्षत्र के बारे में और कौन से नक्षत्रों इनकी श्रेणी में आते हैं. आज का उपाय में जान‍िए क‍ि घर में बरकत लाने के लिए क्या विशेष करें.

Advertisement
Advertisement