आज चैत्र शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और आज नवरात्र का सातवां दिन है. आज मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा की जाएगी. मां कालरात्रि विरोधी और शत्रु को ठीक करती हैं. मां के इस स्वरूप का रंग काला है और ये तीन नेत्रधारी हैं. मां कालरात्रि के गले में विद्युत् की अद्भुत माला है. इनके हाथों में खड्ग और कांटा है और गधा इनका वाहन है. ये भक्तों का हमेशा कल्याण करती हैं इसलिअ इन्हें शुभंकरी भी कहते हैं. जब माता पार्वती ने शुंभ-निशुंभ का वध करने के लिए अपने स्वर्णिम वर्ण को त्याग दिया था, तब उन्हें कालरात्रि के नाम से जाना गया. आइए देखते हैं उनकी पूजा की विधि.
Today is the seventh day of Navratri. On the 7th day or Saptami, devotees pay obeisance to Goddess Kalaratri. Goddess Kalaratri has a dark complexion and a fearless posture. She has three eyes that shine bright, with flames emanating from her breath. She is black like the goddess Kali.