तो अगर आप भी पाना चाहते हैं पैसे न रूकने वाली समस्या से निजात तो आपनाएँ ये ज्योतोषीय उपाय. पंडित जी के अनुसार दिवाली की रात एक दस के नोटों की गड्डी मां लक्ष्मी के सामने रख कर पूजा करें. अगले दिन लाल चुनरी में लपेटकर 10 के नोटों की गड्डी को अपनी तिजोरी या धन रखने के स्थान में रखें. उस पैसे का इस्तेमाल ना करें.