Astrology Remedies to get Money: यदि आपके घर में छोटे बच्चे हों और आपको डर लगता हो क्या करें. ज्योतिषी प्रवीण मिश्र की सलाह के मुताबिक, बच्चे को बहुत डर लगता हो तो मंगलवार को गोमती चक्र पर हनुमान जी के चरणों का सिंदूर लेकर तिलक करें और लाल कपड़े में बांध कर गले में पहना दें. यानी मंगलवार के दिन गोमती चक्र ले लीजिए, हनुमान मंदिर जाइए और हनुमान जी के चरणों का सिंदूर पंडित जी से मांग लीजिए उसका गोमती चक्र पर तिलक करें, अब गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांधकर बच्चे के गले में पहना दीजिए. इससे आपके बच्चे के मन में जो भी भय है, वह दूर होगा.