जो लोग पैसों की कमी से जूझ रह हों या धन प्राप्ति करना चाहते हैं तो ऐसे में उन्हें क्या करना चाहिए. इसके लिए पंडित प्रवीण मिश्र आपके लिए लेकर आए हैं सरल से उपाय. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, अपने घर में एक मछली घर (फिश एक्वेरियम) रखें. उसमें सुनहरे रंग और काले रंग की मछली जरूर रखें. मछली घर को समय-समय पर साफ करते रहें.इससे आपको लाभ मिलेगा. देखें ये वीडियो.