Astrological Tips If Your Child Has Anger Issues: अगर आपके बच्चे को गुस्सा बहुत आता है तो इसके लिए ज्योतिषाचार्य प्रवीण मिश्रा आपको उपाय बता रहे हैं. ज्योतिषाचार्य प्रवीण मिश्रा के अनुसार भगवान कृष्ण को मिश्री और तुलसी दल का भोग लगाएं, प्रसाद बच्चे को प्रतिदिन खिलाएं और गायत्री मंत्र 11 बार बोल कर प्रतिदिन बच्चे को सुनाएं.