scorecardresearch
 

Vaishakh Month 2025 Upay: वैशाख के महीने में जरूर करें ये दिव्य उपाय, श्रीहरि की कृपा से पूरी होगी हर मनोकामना

Vaishakh Maas 2025: अगर इस महीने में किसी भी पवित्र नदी में स्नान, दान और पूजा-पाठ का फल कई गुना बढ़ जाता है. वैशाख महीने में कई त्योहार आते है जैसे अक्षय तृतीया, नृसिंह जयंती और परशुराम जयंती भी मनाए जाते हैं. इस माह में भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की पूजा करना बहुत ही उत्तम माना जाता है. आइए जानते हैं इस महीने के महत्व और भगवान की कृपा पाने के कुछ आसान उपाय

Advertisement
X
Vaishakh Maas 2025
Vaishakh Maas 2025

Vaishakh Maas 2025:  वैशाख माह चल रहा है. सनातन धर्म में वैशाख बहुत ही पवित्र महीना माना जाता है. यह महीना भगवान विष्णु को समर्पित है और इस माह को पुण्य कमाने का महीना कहा जाता है. शास्त्र में इसे मधुसूदन मास भी कहते हैं. वैशाख मास में सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है, जो नई ऊर्जा और सकारात्मकता का  प्रतीक है. इस महीने पवित्र नदी में स्नान, दान और मोक्ष प्राप्ति के लिए भी कल्याणकारी उपाय किए जाते हैं. आइए आज आपको वैशाख माह में किए जाने वाले कुछ ऐसे ही उपाय बताते हैं.

वैशाख माह के चमत्कारी उपाय 

1. वैशाख मास में किसी पवित्र नदी में जरूर स्नान करें. इस महीने घर में नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान अवश्य करें. ऐसा करने से सारे पाप नष्ट हो जाते है और मन शुद्ध हो जाता है.

2. भगवान विष्णु की पूजा, नाम जाप आदि जरूर करें इससे आत्मिक शांति मिलती है. 

3. वैशाख मास में गर्मी बहुत अधिक होती है. इस समय मनुष्य और पशुओं को जल अवश्य पिलाएं. पेड़ों को भी पानी दें. इससे सुख-समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य मिलता है. 

4. वैशाख मास के अक्षय तृतीया में सोना, चांदी, अनाज या मिट्टी के बर्तन दान करें. गरीबों को खाना खिलाएं. कपड़े, छाता या जूते-चप्पल का दान जरूर करें. इससे धन-धान्य में वृद्धि होती है. 

5. वैशास मास में भगवान विष्णु या कृष्ण मंदिर अवश्य जाएं. घी या तेल का दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करने से आपके सारे संकट दूर होंगे.

Advertisement

6. इस महीने में धार्मिक ग्रंथ जैसे कि श्रीमद्भगवत गीता, विष्णु पुराण, रामचरितमानस आदि जरूर पढ़ें.

7. वैशाख मास में रोज सुबह तुलसी पूजा करें जल चढ़ाएं. परिक्रमा करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों की कृपा मिलती है.

8. वैशाख मास में गंगा स्नान या तीर्थ स्थल की यात्रा करना शुभ माना जाता है. इससे मोक्ष की प्राप्ति होती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement