scorecardresearch
 

ऑफिस से जुड़ी हर समस्या को दूर कर सकते हैं ये 5 चमत्कारी उपाय

शनि की दशा आपके ऑफिस से जुड़ी समस्याओं को उजागर करती है. इसके अलावा कुंडली का सप्तम और दशम भाव भी महत्वपूर्ण है. इससे आप यह समझ सकते हैं कि ऑफिस का माहौल कैसा है.

Advertisement
X
राहु और मंगल ऑफिस में समस्याएं पैदा करते हैं.
राहु और मंगल ऑफिस में समस्याएं पैदा करते हैं.

Upay for Office related problems: शनि का आपके ऑफिस के साथ सीधा संबंध होता है. शनि की दशा आपके ऑफिस से जुड़ी समस्याओं को उजागर करती है. इसके अलावा कुंडली का सप्तम और दशम भाव भी महत्वपूर्ण है. इससे आप यह समझ सकते हैं कि ऑफिस का माहौल कैसा है. बुध भी यहां महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि इसकी सहायता से व्यक्ति अपने ऑफिस में चीजों को मैनेज कर पाता है. राहु और मंगल ऑफिस में समस्याएं पैदा करते हैं. कुंडली में सप्तम भाव कमजोर होने पर वहां असहयोग मिलता है. आइए जानते हैं कि ऑफिस से जुड़ी समस्याओं में कौन से उपाय कारगर साबित हो सकते हैं.

काम को लेकर तनाव
नित्य प्रातः और सायं शनि मंत्र का जप करें. एक लोहे का छल्ला धारण करें. अपने काम करने की जगह पर एक सफेद मार्बल का टुकड़ा रखें. अपने सामने रंग बिरंगे फूलों का चित्र लगाएं.

सहयोगियों से परेशान
नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें. स्नान के बाद हल्की सुगंध जरूर लगाएं. ऑफिस जाते समय गुड़ खाकर जाएं. मंगलवार को हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी का दर्शन करें. काम के स्थान पर एक लाल रंग का फूल रखें.

काम की प्रशंसा नहीं होती
नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें. एक तांबे का छल्ला जरूर धारण करें. काम के स्थान पर उगते हुए सूर्य का चित्र लगाएं. अपनी पेन दूसरों को न दें 
अगर.

षडयंत्रों से परेशान
नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें. इसके बाद आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें. अपने काम के स्थान पर गायत्री मंत्र लिखकर लगाएं.

Advertisement

खुद एडजस्ट करने की समस्या
रोज स्नान करें. नमः शिवाय का जप करें. चंदन की सुगंध का प्रयोग जरूर करें. एक पेरिडॉट या मोती सलाह लेकर धारण करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement