scorecardresearch
 

Parvati Mata Ji ki Aarti: रोजाना करें माता पार्वती की आरती, होंगी हर इच्छा पूरी

Parvati Mata Ji ki Aarti: देवी पार्वती को भगवान शिव की शक्ति के रूप में जाना जाता है. देवी पार्वती के कई नाम भी हैं जैसे ललिता, उमा, गौरी, काली, दुर्गा, हेमवती आदि. इसके अलावा ब्रह्मांड की मां के रूप में, पार्वती को अंबा और अंबिका के रूप में भी जाना जाता है.

Advertisement
X
पार्वती माता जी की आरती
पार्वती माता जी की आरती

Parvati Mata Ji ki Aarti: देवी पार्वती को भगवान शिव की शक्ति के रूप में जाना जाता है. देवी पार्वती के कई नाम भी हैं जैसे ललिता, उमा, गौरी, काली, दुर्गा, हेमवती आदि. इसके अलावा ब्रह्मांड की मां के रूप में, पार्वती को अंबा और अंबिका के रूप में भी जाना जाता है. राजा हिमालय की पुत्री होने के कारण, उनका नाम पार्वती हो गया, जो 'पहाड़ की बेटी' थी. सोमवार के दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की भी पूजा की जाती है. साथ ही इस दिन माता पार्वती की आरती भी करनी चाहिए.

जय पार्वती माता जय पार्वती माता.
ब्रह्म सनातन देवी शुभ फल की दाता॥
जय पार्वती माता

अरिकुल पद्म विनाशिनि जय सेवक त्राता.
जग जीवन जगदंबा, हरिहर गुण गाता॥
जय पार्वती माता

सिंह को वाहन साजे, कुण्डल हैं साथा.
देव वधू जस गावत, नृत्य करत ताथा॥
जय पार्वती माता

सतयुग रूपशील अतिसुन्दर, नाम सती कहलाता.
हेमांचल घर जन्मी, सखियन संग राता॥
जय पार्वती माता

शुम्भ-निशुम्भ विदारे, हेमांचल स्थाता.
सहस्त्र भुजा तनु धरि के, चक्र लियो हाथा॥
जय पार्वती माता

सृष्टि रूप तुही है जननी शिवसंग रंगराता.
नन्दी भृंगी बीन लही सारा जग मदमाता॥
जय पार्वती माता

देवन अरज करत हम चित को लाता.
गावत दे दे ताली, मन में रंगराता॥
जय पार्वती माता

श्री प्रताप आरती मैया की, जो कोई गाता.
सदासुखी नित रहता सुख सम्पत्ति पाता॥
जय पार्वती माता

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement