scorecardresearch
 

नवरात्र का 7वां दिन: मां कालरात्रि की करें पूजा, जानें विधि

शारदीय नवरात्र का आज सातवां दिन है. आज माता कालरात्र‍ि की पूजा की जाती है. जानिये, मां कालरात्र‍ि को क्या चढ़ाना चाहिए और क्या है पूजा विध‍ि...

Advertisement
X
मां कालरात्र‍ि
मां कालरात्र‍ि

नवरात्र का सातवां दिन आ गया है. नवरात्रों में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा होती है. मां कालरात्रि विरोधी और शत्रु को ठीक करती हैं.

पूजन विधि

- दीपक धूप जलाकर लाल फूल, बेसन के लड्डू, केले, लाल चुन्नी चढ़ाएं.

- मां को गुड़ से बने पकवान चढ़ाएं.

- पीला झंडा मां को अर्पित कर अपनी छत पर फहरा दें.

मां को प्रसन्न करने का विशेष भोग लगाएं

- नारियल को महीन पीसकर चीनी की चासनी में उबालकर उसके लडडू बनाएं

- नारियल के लड्डू का भोग लगाकर लोगों को प्रसाद बांटें

देती हैं अच्छी फसल का वरदान

मां कालरात्रि हाथी पर सवार होकर आएंगी. कहा जाता है कि जब मां हाथी पर सवार होकर आती हैं तो पानी बरसता है. उससे किसानों को लाभ मिलेगा.

अभी रबी की फसल बोई जाती है. किसान सितम्बर से दिसंबर तक गेहूं, मक्का बाजरा, तरह-तरह की दालें और चने की बुआई करते हैं.

Advertisement

इस बार माता दुर्गा पूजा के समय बारिश दे रही हैं. ऐसे में किसानों के खेत को पानी मिलेगा और उनके रबी की फसल में बहुत लाभ होगा.

उपाय

- दीपक धूप जलाकर लाल फूल, बेसन के लड्डू, केले, लाल चुन्नी चढ़ाएं

- मां को गुड़ से बने पकवान या रेवड़ी चढ़ाएं.

- लाल तिकोना झंडा मां को अर्पित कर अपनी छत पर फहरा दें.

दुश्मनों पर विजय हासिल करने के लिए

- कालरात्रि माता को चांदी की त्रिशूल चढ़ाकर पास रखें. दुश्मन कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे

Advertisement
Advertisement