scorecardresearch
 

जानिए, बजरंगबली को क्यों कहा जाता है संकटमोचन

महाबली हनुमान को अक्सर संकटमोचन नाम से पुकारा जाता है. लेकिन हनुमान जी को संकटमोचन क्यों कहा गया. इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं इसलिए हम आपको बताएंगे हनुमान के संकटमोचन कहलाने का रहस्य.

Advertisement
X
संकटमोचक बजरंगबली
संकटमोचक बजरंगबली

महाबली हनुमान को अक्सर संकटमोचन नाम से पुकारा जाता है. लेकिन हनुमान जी को संकटमोचन क्यों कहा गया. इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं इसलिए हम आपको बताएंगे हनुमान के संकटमोचन कहलाने का रहस्य.

संकट कटे मिटे सब पीरा

जो सुमिरे हनुमत बलबीरा....

यानि जो कोई भक्त महावीर हनुमान का ध्यान करता रहता है, उसके सब संकट स्वयं ही कट जाते है और सभी पीड़ाएं भी नष्ट हो जाती हैं.

पौराणिक मान्यताओं में बजरंगबली को कलयुग का प्रत्यक्ष देव कहा गया है. मान्यता ये भी है कि हनुमान को अजर-अमर होने का आशीर्वाद स्वयं माता सीता से मिला था. तभी से महावीर हनुमान अपने प्रिय भक्तों के संकट हरते के लिए पृथ्वी पर ही विचरण करते रहते हैं. शायद इसीलिए हनुमान जी को संकटमोचन कहा गया तो आइए जानते हैं महाबली हनुमान के संकटमोचन नाम के पीछे और कौन-कौन से कारण हैं....

Advertisement

हनुमान जी को क्यों कहते हैं संकटमोचन?

- हनुमान जी श्री राम के भक्त हैं और भक्ति के सर्वोच्च प्रतीक भी.

- रामायण में जिस कुशलता से उन्होंने तमाम समस्याओं का समाधान किया, वह बिना विशेष योग्यता के हो ही नहीं सकता.

- समय, ज्ञान, वाणी और संसाधनों का सटीक प्रयोग करने के कारण ही हम उन्हें मैनेजमेंट गुरु कह सकते हैं.

- साथ ही हर तरह के संकट का नाश चतुराई से करने के कारण वह संकटमोचन भी कहे जाते हैं. 

पौराणिक मान्यताओं में बजरंगबली को कलयुग का प्रत्यक्ष देव कहा गया है. मान्यता ये भी है कि हनुमान को अजर-अमर होने का आशीर्वाद स्वयं माता सीता से मिला था. तभी से महावीर हनुमान अपने प्रिय भक्तों के संकट हरते के लिए पृथ्वी पर ही विचरण करते रहते हैं. शायद इसीलिए हनुमान जी को संकटमोचन कहा गया तो आइए जानते हैं महाबली हनुमान के संकटमोचन नाम के पीछे और कौन-कौन से कारण हैं....

कहते हैं कि जीवन में संकट कैसा भी आए, हनुमान जी के पास उसका समाधान जरूर होता है. इस धरती पर ऐसा कोई कष्ट और ऐसी कोई पीड़ा नहीं होती है जिसका निदान करने में महावीर हनुमान असमर्थ हों इसलिए अगर आपके जीवन में भी बार –बार संकट आते हों या कोई भी काम पूरा होने में बाधाएं आती हों तो भगवान हनुमान की उपासना करनी चाहिए.

Advertisement

कहते हैं कि जीवन में संकट कैसा भी आए, हनुमान जी के पास उसका समाधान जरूर होता है. इस धरती पर ऐसा कोई कष्ट और ऐसी कोई पीड़ा नहीं होती है जिसका निदान करने में महावीर हनुमान असमर्थ हों इसलिए अगर आपके जीवन में भी बार –बार संकट आते हों या कोई भी काम पूरा होने में बाधाएं आती हों तो भगवान हनुमान की उपासना करनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement