1- मेष राशि
एक वर्ष पूर्व से आप कुछ चाह रहे थे तो समझ लीजिए कि आज नाग पंचमी पर उसके मिलने का समय आ गया है. आपको समझ में भी नहीं आएगा और आपकी इच्छाएं पूर्ण होती नज़र आएंगी.
2- वृष राशि
फिलहाल समय किसी परिणाम का नहीं है. बेवजह परिणाम को सोचकर आप ज्यादा परेशान हो रहे हैं. अधूरे काम पूर्ण होंगे.
3- मिथुन राशि
एक नया संबंध या फिर कोई ऐसा संबंध जिसमें बहुत प्रेम हो, वो आपके मन में ख़ुशी लेकर आएगा. जीवनसाथी के साथ समय बहुत अच्छा बीतेगा. मन में किसी प्रकार की दुविधा न रखें.
Aaj Ka Panchang: पंचांग 25 जुलाई 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल
4- कर्क राशि
किसी अपने द्वारा कोई ख़बर या फिर ईमेल या मेसेज खुशियां ला सकता है या फिर सोशल मीडिया द्वारा भी कोई ख़ुशी मिल सकती है.
मन में संतुष्टि रहेगी और ऐसा लगेगा कि बहुत दिनों से किसी चीज़ की इच्छा पूर्ति का इंतज़ार कर रहे थे, वह समय आ चुका है. आपकी अधूरी इच्छाएं पूर्ण होंगी.
6- कन्या राशि
एक लिस्ट बनाएं और उस पर ही अमल करें. क्योंकि आज का दिन आप उस तरीक़े से बेहतर सदुपयोग कर पाएंगे. जीवन के एक अध्याय की समाप्ति होगी और एक नया अध्याय शुरू होगा.
राशिफल 25 जुलाई 2020: आज है नाग पंचमी, 7 राशि के लोग रहें सचेत, हो सकता है बड़ा नुकसान!
7- तुला राशि
बहुत ज़्यादा आत्मविश्वास आपके लिए कष्ट का कारण बन सकता है. आपके संबंध मधुर रहेंगे.जीवन में एक अलग ख़ुशी संबंधों द्वारा बनी रहेगी.
8- वृश्चिक राशिआपको कोई मौका मिले जिससे आने वाले समय में आप धन लाभ कमाएं. कहीं न कहीं से आज के दिन लाभ आपको प्राप्त होगा.
9- धनु राशि
यदि खुद का कोई काम शुरू करना चाह रहे थे, तो उसको अगले पड़ाव पर ले जाने के लिए समय बहुत अच्छा है.
टैरो टिप्स 25 जुलाई 2020: मीन राशि वालों की खत्म होगी आर्थिक तंगी, जानें सभी राशियों के अचूक उपाय
10- मकर राशि
आपके साथ कोई ऐसी बात हो सकती है जिससे मन में ठेस लगे. छुपे हुए रोग के लक्षण हैं तो उसमें किसी प्रकार से लापरवाही ना रखें.
छोटी-छोटी बातों में उलझनें महसूस होंगी और किसी भी प्रकार से मानसिक स्पष्टता आपको नहीं मिलेगी. मन में तनाव बढ़ सकता है.
12- मीन राशि
ध्यान रखें कि आप किसी भी प्रकार से स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें और आलस न करें.