scorecardresearch
 

ऐसे करें अशून्य शयन की व्रत पूजा, धन होगा दोगुना

सावन की कृष्ण पक्ष की द्वितीय तिथि को अशून्य शयन की व्रत पूजा करने का बहुत महत्व होता है. आइए जानें, इससे क्या-क्या लाभ होते हैं...

Advertisement
X
भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी
भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी

सावन का महीना शुरू हो गया है. 29 जुलाई यानी आज सावन की कृष्ण पक्ष की द्वितीय तिथि है. आज के दिन अशून्य शयन की व्रत पूजा होती है. साथ ही द्विपुष्य्कर योग भी है. आज के दिन अशून्य शयन व्रत पूजा करने से हर काम का दोगुना लाभ मिलता है. सावन भादों आश्विन कार्तिक और अगहन के पांच महीने व्रत पूजा होती है. इन पांचों महीने कृष्ण पक्ष द्वितीय व्रत पूजा होती है.

दूज का चांद-

आज दूज का चांद निकलेगा. दूज के चांद की पूजा करने से महिलाएं विधवा नहीं होती है और पुरुष विधुर नहीं होते हैं.

विष्णु और लक्ष्मी की पूजा-

विष्णु और लक्ष्मी की पूजा करने से बहुत धन लाभ होता है. इसे अशून्य शयन व्रत पूजा बोलते हैं.

सावन के महीने में बरतें ये सावधानियां, मिलेंगे कई वरदान

Advertisement

पाताल लोक में क्यों सोएं ?

निद्रा में सोते हुए विष्णु भगवान इस दिन करवट बदलते हैं. द्विपुष्कर योग में काम करें. नया कारोबार शुरू करने से दुगुना बहुत लाभ होता है. आज के दिन आप कोई इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. वहीं नए व्यापार, शेयर बाजार, सोना चांदी खरीदने में ज़मीन जायदाद, जिसमें भी पैसा लगाएंगे उसमें दोगुना लाभ होगा.

ऐसे करें अशून्य शयन व्रत पूजा धन होगा दोगुना-

- आज दिन भर मौन धारण करें.

- व्रत रखें या सिर्फ फलाहार करें.

- शाम को स्नान करके विष्णु और लक्ष्मी की पूजा करें और इनको लड्डू का भोग लगाएं, केले का भोग लगाएं.

- धूप दीप दिखाकर इन मंत्र का जाप करें-

- ॐ विष्णुदेवाय नमः

- ॐ महालक्ष्मयै नमः

जाप करने के बाद पूजा करें और पूजन के बाद विष्णु और लक्ष्मी को शयन करवा दें.

सावन में ऐसे करें शिव जी की आराधना, पूरी होगी मनोकामना

कन्या या पुरुष को दांपत्य सुख मिलने के लिए करें ये उपाय-

- आज भादो के दूज का चांद है.

- एक स्टील के लोटे में दूध, जल और चावल घोलकर चंद्रमा को अर्घ्य दें. चंद्रमा की आरती करके प्रणाम करें. इसके बाद लक्ष्मी और विष्णुजी की पूजा करके अपनी मनोकामना बताने के बाद भोजन करें.

Advertisement

बच्चों की पढ़ाई और अच्छे करियर के लिए ये उपाय करें-

- आज घर में खीर, पूरी, सब्ज़ी बनाकर किसी मंदिर में पुजारी को दान करें. इस से बच्चों की पढ़ाई अच्छी होती है और उनका करियर भी अच्छा बनता है.

Advertisement
Advertisement