scorecardresearch
 

शुक्र का किस राशि पर क्या पड़ता है प्रभाव?

सुख, संपन्नता, समृद्धि और वैभव की तमन्ना तो हर किसी को होती है लेकिन ये मिलता केवल तभी है जब इंसान की कुंडली में शुक्र बलवान हो. कुंडली का शुक्र ही आपके सुख और वैभव का कारक है यानि अगर किसी इंसान को सुखी जीवन जीना हो तो सबसे पहले उसे अपनी कुंडली में शुक्र की दशा के बारे में जानना जरूरी है. तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या है सुख और शुक्र का संबंध....

Advertisement
X
शुक्र ग्रह का राशि कनेक्शन
शुक्र ग्रह का राशि कनेक्शन

सुख, संपन्नता, समृद्धि और वैभव की तमन्ना तो हर किसी को होती है लेकिन ये मिलता केवल तभी है जब इंसान की कुंडली में शुक्र बलवान हो. कुंडली का शुक्र ही आपके सुख और वैभव का कारक है यानि अगर किसी इंसान को सुखी जीवन जीना हो तो सबसे पहले उसे अपनी कुंडली में शुक्र की दशा के बारे में जानना जरूरी है. तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या है सुख और शुक्र का संबंध....

शुक्र का राशि कनेक्शन-  

- क्या है शुक्र का राशियों से सम्बन्ध ?

- किस राशि पर शुक्र, कैसे डालता है प्रभाव ?

- कैसे पाएं शुक्र से लाभ ?

शुक्र का हमारे जीवन पर किस तरह का सामान्य प्रभाव पड़ता है?

- शुक्र मुख्य रूप से हमारे जीवन के सुख से संबंध रखता है.

Advertisement

- वैभव, ऐश्वर्य, सम्पदा और ग्लैमर, शुक्र की कृपा से ही मिलते हैं.

- जीवन में प्रेम, करुणा और सौंदर्य शुक्र के कारण ही आता है.

- पुरुषों के जीवन में स्त्री सुख भी शुक्र के कारण मिलता है.

- कोई भी वैवाहिक जीवन शुक्र की कृपा से ही चलता है.

मेष

- इनको शुक्र से वाणी, धन और पारिवारिक सुख मिलता है

- यहाँ पर वैवाहिक जीवन पूरी तरह से शुक्र पर निर्भर करता है   

वृष

- इनको शुक्र से अच्छा स्वास्थ्य और शानदार व्यक्तित्व मिलता है

- इनकी नौकरी तभी अच्छी रह सकती है, जब शुक्र अच्छा हो

मिथुन

- इनको शुक्र से संतान, विद्या और बुद्धि का वरदान मिलता है

- शुक्र से ही इनको जीवनसाथी का प्रेम और ऐश्वर्य मिल पाता है

कर्क

- शुक्र से इनको भावनाएं, करुणा, प्रेम और अच्छा ह्रदय मिलता है

- शुक्र ही इनको अच्छी आय और अच्छी नौकरी दे सकता है

सिंह

- शुक्र से इनको साहस, भाई बहन और यात्राओं का सुख मिलता है

- शुक्र के कारण ही इनको उच्च पद और प्रतिष्ठा प्राप्त होती है

कन्या

- शुक्र ही इनके भाग्य, धर्म और विदेश यात्राओं को नियंत्रित करता है

- शुक्र के कारण ही इनको अच्छी वाणी, धन और पारिवारिक सुख मिलता है

Advertisement

तुला

- इनका स्वास्थ्य और उम्र शुक्र के हाथों में होता है

- इनको पूरा व्यक्तित्व और आकर्षण शुक्र से ही प्राप्त होता है

वृश्चिक

- इनका विवाह, कारोबार और रिश्ते शुक्र पर निर्भर करते हैं

- इनका मान सम्मान, यश और ग्लैमर शुक्र पर ही निर्भर करता है

धनु

- इनकी नौकरी और रोजगार पूरी तरह से शुक्र के हाथों में होता है

- इनकी बीमारियां, कर्जे और शत्रु, शुक्र से ही सम्बन्ध रखते हैं

मकर

- इनको उच्च पद, प्रतिष्ठा और मान सम्मान शुक्र से मिलता है

- इनको संतान और विद्या-बुद्धि भी शुक्र की कृपा से ही मिलती है

कुम्भ

- इनका मन, ह्रदय, भावनाएं और सोच शुक्र से नियंत्रित होता है

- शुक्र ही इन्हे भाग्यवान भी बनाता है और आध्यात्मिक भी

मीन

- इनकी आयु और आकस्मिक सफलता शुक्र से प्राप्त होती है

- लेखन, कला, संगीत और अभिव्यक्ति की क्षमता भी इन्हे शुक्र ही देता है

शुक्र को मजबूत करने के लिए क्या करें?

- नित्य प्रातः और सायं शुक्र के मन्त्र का जप करें

- एक स्फटिक की माला गले में धारण करें

- शुक्रवार को देवी को सफ़ेद मिठाई का भोग अर्पित करें

- महिलाओं की यथाशक्ति सहायता करें

Advertisement
Advertisement