अमरनाथ के बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं. शिवलिंग को देखते ही भोले के भक्तों में आस्था और भक्ति उमड़ पड़ती है. भोले भक्तों का इंतजार अब खत्म हो गया है क्योंकि अमरनाथ से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आ गई है.
28 जून से शिवभक्त पवित्र अमरनाथ गुफा में पहुंच पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर सकेंगे. इस साल शिवलिंग का आकार पिछले साल के मुकाबले कम है क्योंकि बर्फबारी कम हुई है. बर्फीले तूफान की वजह से अमरनाथ गुफा की तरफ जाने वाला रास्ता बंद हो गया है. हालांकि उसे साफ करने की तैयारी चल रही है. माना जा रहा है कि 28 जून से पहले रास्ते को साफ कर दिया जाएगा.
देखिए, तस्वीरें-

जयकारे भी लगा सकेंगे श्रद्धालु
सुप्रीम कोर्ट के एनजीटी के पुराने आदेश को रद्द करने के बाद इस बार श्रद्धालु अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के सामने खड़े होकर जयकारे भी लगा सकेंगे. बीते साल एनजीटी ने अमरनाथ को साइलेंस जोन घोषित करने का आदेश दिया था. इसमें वहां पर शोर मचाना, गर्मी, घंटा बजाने जैसों पर रोक लगा दी थी. इसके पीछे तर्क दिया गया था कि इससे हिम महाशिवलिंग पर असर पड़ता है और जल्दी पिघलने की आशंका बनी रहती है.
तीर्थयात्रियों के लिए किए गए हैं खास इंतजाम
इस बार तीर्थयात्रियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. केदारनाथ में बारिश के वक्त लाइट जाने की स्थिति में वैकल्पिक लाइट की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा इस तरह की व्यवस्थाएं भी की गई हैं कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, उनके ठहरने का भी उचित प्रबंध किया गया है.

इस बार यात्रा में भक्तों को बाबा केदारनाथ धाम तक पहुंचाने वाले घोड़े-खच्चरों के साथ-साथ उनके मालिकों को भी हाईटेक बनाया गया है. इस बार घोड़े खच्चरों के सिर पर एक ऐसा यंत्र लगाया जाएगा जो ना केवल उनकी लोकेशन बताएगा बल्कि यह भी बताएगा कि खच्चर ठीक से चल रहा है या नहीं.
पिछले साल 4 लाख श्रध्दालु अमरनाथ की यात्रा पर गए थे.
(सभी फोटो: अशरफ वानी)