मेष राशि के लोगों के लिए साल 2019 नीति नियम और अनुशासन के साथ लाभ पर फोकस बनाए रखने वाला है. दीर्घकालीन योजनाओं में पूर्ण विचार कर के ही आगे बढ़ना फायदेमंद साबित होगा. आस्था और विश्वास के साथ किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी. करीबियों से सतर्कता बढ़ेगी. कारोबार में सफलता मिलने की संभावना है. साथ ही नए साल में पद प्रतिष्ठा प्रमोशन के योग बन सकते हैं. लेकिन मार्च और अप्रैल के महीने में सहजता बनाए रखें. साथ ही अक्टूबर और नवंबर के महीने में धैर्य के साथ आगे बढ़ना बेहतर रहेगा. नए साल में अप्रत्याशित घटनाक्रम की अधिकता बनी रह सकती है. वरिष्ठों से सलाह लेकर ही किसी कार्य को पूरा करें.
आर्थिक स्थिति-
नए साल में मेष राशि वालों के जीवन में थोड़े बहुत उतार चढ़ाव आ सकते हैं. लेकिन पूरे वर्ष की बात करें तो साल 2019 मेष राशि के लोगों के लिए शुभ रहेगा. साथ ही नव वर्ष में मेष राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. वहीं, साल 2019 के शुरुआती 6 महीनों में धन लाभ तो होगा, लेकिन खर्चें भी बढ़ेंगे. पैसों को सोच समझकर ही खर्च करें. फिजूलखर्च से जितना हो सके बचने की कोशिश करें. जून और जुलाई के महीने में किसी काम में पैसा लगाना फायदेमंद साबित होगा. कुल मिलकार साल 2019 में मेष राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
करियर-
मेष राशि के लोगों में अपना लक्ष्य हासिल करने का जोश इनको सफल बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है. साल 2019 के शुरुआती तीन महीने यानी मार्च के बाद मेष राशि के लोगों को सफल होने के कई अच्छे अवसर मिलने की संभावना है. इसलिए बेहतर होगा कि इस दौरान थोड़ा सतर्क रहें और अवसरों का भरपूर फायदा उठाएं.
लव लाइफ-
साल 2019 में मेष राशि के लोगों की लव लाइफ काफी दिलचस्प रहेगी. नए साल में मेष राशि के लोगों का जीवन प्यार और रोमांस से भरा हुआ रहेगा. पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो पार्टनर पर भरोसा करने के साथ पार्टनर को प्यार भी दें. अगर आप अभी तक सिंगल हैं, तो इस साल आपको सच्चा प्यार यानी पार्टनर मिलने की पूरी संभावना है.
सेहत-
नए साल में मेष राशि के लोगों पर मूत्र विकार और पेट की समस्या का खतरा बना हुआ है. रोगों के उपचार में लापरवाही करना सेहत के लिए भारी पड़ सकता है. अच्छी सेहत चाहते हैं तो चिकित्सकों की सलाह का पालन करें.
लकी महीना-
2019 में मेष राशि के लोगों के लिए सबसे ज्यादा भाग्यशाली जनवरी का महीना रहेगा. जनवरी के महीने में मेष राशि के लोगों को कारोबार और जॉब में तरक्की मिलने की पूरी संभावना है. साथ ही रिश्ते भी बेहतर बनेंगे.