scorecardresearch
 

आर्थिक राशिफल 07 अगस्त 2020: आज तुला राशि में धन लाभ के योग, वृश्चिक राशि वालों के बढ़ेंगे खर्चे

Arthik Rashifal Today 07 August 2020: इस समय मकर राशि वालों का आर्थिक पक्ष बहुत खास नहीं चल रहा है. आर्थिक परिस्थिति में बहुत ज़्यादा सुधार नहीं नज़र आएगा. पहले से कहीं अधिक खर्चे महसूस होंगे. स्वास्थ्य से संबंधित चीजों में खर्चे हो सकते हैं. श्रुति द्विवेदी से राशि के अनुसार जानिए धन-पैसे के मामले में आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन.

Advertisement
X
Financial Horoscope 07 August 2020: आज का आर्थिक राशिफल
Financial Horoscope 07 August 2020: आज का आर्थिक राशिफल

1- मेष राशि

इस समय आपका कैश का सिस्टम पहले से बेहतर रहेगा. आपको धन लाभ मिलेगा, आपकी पूर्व में की गई मेहनत का परिणाम मिलेगा. आपको माता या किसी महिला द्वारा आर्थिक लाभ प्राप्त होगा.

2- वृष राशि

आपकी आर्थिक समस्या टेक्नोलॉजी द्वारा या किसी भी प्रकार के धन के आदान प्रदान में परेशानी का कारण बन सकती है. आप अपना नुक़सान वाणी द्वारा कमा सकते हैं. वहीं आपको सबसे ज़्यादा कष्ट भूमि में फंसे पैसे के कारण होगा.

3- मिथुन राशि

वाणी पर संयम रखें. धन लाभ की परिस्थिति बनेगी, लेकिन आपको जितना धन आ रहा है उतना जाते हुए नज़र आएगा.

4- कर्क राशि

धन लाभ के लिए आपको पहले से कहीं अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. भाग्य आपका पूर्णतः साथ दे रहा है लेकिन लाभ की परिस्थिति भाग्य के द्वारा ही प्राप्त होगी. हो सकता है आपका पैसा कहीं फंस जाए. हो सकता है कि आपदा की परिस्थिति में बहुत ख़ास आराम न नज़र आए.

Advertisement

Aaj Ka Panchang: पंचांग 07 अगस्त 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल

5- सिंह राशि

आपको घर-परिवार और पिता द्वारा आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. वहीं आपके लिए ये समय मध्यम रहेगा. आपको भूमि द्वारा आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. आपको विशेष तौर पर IT टेक्नोलॉजी में किसी प्रकार का पैसा फंसा हो तो उस पर ध्यान देना जरूरी है.

6- कन्या राशि

हाल फिलहाल में धन का जो नुकसान हुआ है या परिस्थिति खराब हुई है अब उसमें सुधार की योजनाएं बनने लगेंगी. आर्थिक परिस्थिति पहले से बेहतर करने के लिए आपको थोड़ा सा अधिक प्रयास करना पड़ेगा. वहीं आपको अधिकारी पक्ष द्वारा या पिता द्वारा लाभ प्राप्त होगा.

7- तुला राशि

आर्थिक परिस्थिति में पहले से अधिक सुधार आएगा. आपको बड़े बुजुर्गों या पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा. पैतृक धन लाभ के योग नज़र आ रहे हैं. आपको आर्थिक मामलों में सटीक निर्णय लेने हैं.

टैरो राशिफल 07 अगस्त 2020: कर्क राशि वाले रहेंगे उदास, जानें आपके लिए कैसा रहेगा शुक्रवार

8- वृश्चिक राशि

आर्थिक परिस्थिति बहुत ज़्यादा मज़बूत नहीं है. इस समय धन के ख़र्च पहले से अधिक होंगे. आपको बचत करना है तो और इंतज़ार करना पड़ेगा.

9- धनु राशि

आपके लिए इस समय आर्थिक निवेश परेशानी का कारण बन सकते हैं. छोटी-छोटी चीज़ों में सावधानियां बरतनी पड़ेंगी. आपको पहले से कहीं अधिक चीज़ों पर ध्यान देना ज़रूरी है.

Advertisement

10-मकर राशि

इस समय आपका आर्थिक पक्ष बहुत ख़ास नहीं चल रहा है. आर्थिक परिस्थिति में बहुत ज़्यादा सुधार नहीं नज़र आएगा. आपको पहले से कहीं अधिक ख़र्चे महसूस होंगे. स्वास्थ्य से संबंधित चीज़ों में आपके ख़र्चे हो सकते हैं.

करियर राशिफल 07 अगस्त 2020: वृषभ राशि वालों की बढ़ सकती है परेशानी, मीन राशि वालों को होगा तनाव

11- कुम्भ राशि

इस समय आपका आर्थिक पक्ष पहले से अधिक कमज़ोर चल रहा है. आपको आर्थिक मामलों में निवेश से ज़्यादा परेशानियां हो सकती हैं. आपको सोच समझकर आर्थिक निवेश करने हैं. आप वाणी द्वारा नुक़सान कर सकते हैं.

12- मीन राशि

इस समय आपकी लाभ की परिस्थिति पहले से बेहतर है. यदि आप मेहनत करेंगे तो निश्चित तौर पर आपको धन लाभ प्राप्त होगा. अधिकारी वर्ग से आपको लाभ मिलेगा. आर्थिक लाभ की परिस्थिति के लिए समय पहले से बेहतर है.

टैरो टिप्स 07 अगस्त 2020: धनु राशि वाले करेंअन्न का दान, मकर राशि वालों को मिलेगी सफलता

Advertisement
Advertisement