scorecardresearch
 

इस बार दो दिन रहेगी मकर संक्रांति की धूम

मकर संक्रांति के मौके पर देशभर में लोग आस्था में डूबे नजर आए. हरिद्वार में मकर संक्रांति के मौके पर खासी रौनक देखने को मिली. कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह से ही हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

मकर संक्रांति के मौके पर देशभर में लोग आस्था में डूबे नजर आए. हरिद्वार में मकर संक्रांति के मौके पर खासी रौनक देखने को मिली. कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह से ही हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है.

गंगा मे स्नान करने के लिए पवित्र हर की पौड़ी सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. बुधवार सुबह सवेरे से ही देश विदेश से आए श्रद्धालु बड़ी संख्या मे गंगा मे डूबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे है. मकर संक्रांति का पर्व हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है लेकिन इस बार मकर संक्राति का पर्व 14 व 15 जनवरी दो दिन मनाया जाएगा.

ज्योतिषियों के मुताबिक, बुधवार शाम 7 बजकर 26 मिनट से सूर्य देवता मकर राशि मे प्रवेश कर रहे है. मकर संक्रांति का पर्व गुरुवार यानी 15 जनवरी सुबह 11 बजे तक रहेगा. शास्त्रो के मुताबिक, पर्व को उदय कालिन तिथि मे मनाया जाना चाहिए. जो लोग गुरुवार को भी मकर संक्रांति मनाना चाहते है वो इसे मना सकते हैं.

क्या है धार्मिक मान्यता
सूर्य देवता मकर संक्रांति के दिन मकर राशि मे प्रवेश करते है. मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान का काफी महत्व है. गंगा स्नान के बारे मे मान्यता है कि इस दिन गंगा, युमना और सरस्वती के संगम, प्रयाग मे सभी देवी देवता अपना स्वरूप बदलकर स्नान के लिए आते है. इस लिए इस दिन दान, तप, जप का विशेष महत्व है. इस दिन गंगा स्नान करने से सभी कष्टों का निवारण हो जाता है. मकर संक्रांति मे चावल, गुड, उड़द , तिल आदि चीजों को खाने मे शामिल किया जाता है. इस दिन ब्राहमणों को अनाज, वस्त्र , उनी कपड़े आदि दान करने से शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है.

Advertisement

चाकचौबंद है सुरक्षा
मकर सक्रंति के स्नान को देखते हुए पुलिस से भारी दल बल तैनात किया हुआ है. पुलिस ने पूरे मेला क्षेत्र को 8 जोन और 32 सेक्टर में बांटा है. पूरी हर की पौड़ी क्षेत्र में पुलिस ने बम निरोधक दस्तक की भी तैनाती की हुई है.

Advertisement
Advertisement