scorecardresearch
 

कुंडली में हों ये शुभ महायोग तो ऐसे उठाएं लाभ

ज्योतिष में तीन योग सबसे ज्यादा शुभ माने गए हैं. अगर आपकी कुंडली में ये महायोग हो तो आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. आइए जानते हैं क्या है ये तीन महायोग...

Advertisement
X
ज्योतिष के महायोग
ज्योतिष के महायोग

ज्योतिष में तीन योग सबसे ज्यादा शुभ माने गए हैं. अगर आपकी कुंडली में ये महायोग हो तो आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. आइए जानते हैं क्या है ये तीन महायोग...

गजकेसरी योग

- ज्योतिष का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा शुभ योग मना जाता है.

- इस योग के कुंडली में होने पर व्यक्ति विशिष्ट हो जाता है.

- जब चन्द्रमा से बृहस्पति केंद्र में हो तब इस योग का निर्माण होता है.

- इस योग में अगर बृहस्पति कर्क में हो या चन्द्रमा वृष राशी में हो तो व्यक्ति इतिहास बना देता है.

- इस योग की महत्वपूर्ण बात यह है कि चन्द्रमा या बृहस्पति अस्त न हों न ही पापक्रांत हों, तभी इसका फल मिल पायेगा.

- बृहस्पति प्रधान लग्नों में यह योग ज्यादा प्रभावशाली होता है.

Advertisement

अगर कुंडली में गजकेसरी योग हो तो किन बातों का ख्याल रखें-

- जिन कुंडलियों में यह योग हो ऐसे लोगों को अपने बड़े बुजुर्गों, माता-पिता का सम्मान जरूर करना चाहिए.

- ऐसे लोगों को अपने खान पान और आचरण में सात्विकता रखनी चाहिए.

- झूठ बोलने से और मांस-मदिरा प्रयोग करने से परहेज करना चाहिए.

- दोनों वेला ईश्वर की आराधना करें.

बुधादित्य योग

- यह सबसे ज्यादा कुंडलियों में पाया जाने वाला योग है, और इस योग की प्रबलता बहुत ज्यादा होती है.

- इसका निर्माण सूर्य और बुध के एक साथ रहने से होता है

- इस योग के होने पर व्यक्ति को मान-सम्मान और धन की प्राप्ति होती है तथा व्यक्ति अत्यंत पराक्रमी होता है.

- यह योग तभी फलित होता है जब यह केंद्र अथवा त्रिकोण में बना हो तथा बुध अस्त न हो

अगर कुंडली में बुधादित्य योग हो तो किस प्रकार लाभ उठाएँ

- सूर्योदय के पूर्व उठने का प्रयास करना चाहिए.

- साफ़ सुथरे तरीके से जीवन में रहने का प्रयास करना चाहिए.

- देर रात तक जागने से और सुबह देर से उठने से तथा नहाने में लापरवाही करने से इस योग का लाभ नहीं मिल पाता.

पञ्चमहापुरुष योग

- ज्योतिष में पांच मुख्य ग्रहों से बनने वाला विशेष योग "पञ्च-महापुरुष" योग कहलाता है.

Advertisement

- मंगल से बनने वाला पंचमहापुरुष योग होता है -"रूचक",

- अगर यह कुंडली में हो तो आत्मविश्वास और साहस काफी ज्यादा होता है.व्यक्ति शक्ति के क्षेत्र में होता है.

- बुध से बनने वाला पंचमहापुरुष योग है - "भद्र",

- यह व्यक्ति को अत्यधिक तीव्र बुद्धि देता है, व्यक्ति व्यवसायिक क्षेत्रों में बड़ी सफलता पाता है.

- बृहस्पति से बनने वाले पंचमहापुरुष योग का नाम "हंस" है,

- यह व्यक्ति को धार्मिक , ज्ञानी और अति सम्मानित बना देता है.

- शुक्र से बनने वाला पंचमहापुरुष योग है - "मालव्य" ,

- यह व्यक्ति को संपन्न , समृद्ध और भोग-विलास से युक्त बनाता है.

- शनि से बनने वाला "शश" नामक पञ्च-महापुरुष योग होता है,

- यह व्यक्ति को भौतिक जीवन में और करियर में सर्वोच्च शिखर तक पंहुचा सकता है.

- इन योगों में से किसी एक या ज्यादा के होने से व्यक्ति जीवन में अपार सफलता, धन , नाम यश पाता है

- ये योग तभी प्रभावशाली होते हैं जब केंद्र या त्रिकोण में हों, और जिन ग्रहों से बन रहा हो वे ग्रह अस्त न हों.

- अगर कुंडली में पञ्च-महापुरुष योग हो, तो व्यक्ति को अहंकार और अतिविश्वास से बचाव करना चाहिए. 

Advertisement
Advertisement