महाबली हनुमान भक्ति और शक्ति के अद्भुत प्रतीक हैं. हनुमान सरल भक्ति और प्रेम से प्रसन्न होते हैं. इन्होंने ही लक्ष्मण के प्राणों की रक्षा की थी. हनुमान जी के विशेष मन्त्र और स्तुतियों के पाठ से सेहत उत्तम हो सकती है. अगर विशेष तरीके से "हनुमान बाहुक" का पाठ किया जाय तो हर बीमारी से निजात पाई जा सकती है. ज्योतिषाचार्य सचिन शिरोमणि से जानते हैं हनुमान बाहुक की महिमा...
हनुमान जी की आशीर्वाद मुद्रा के चित्र या प्रतिमा की स्थापना करें
साथ में प्रभु श्री राम की प्रतिमा की भी स्थापना जरूर करें
उनके सामने घी का दीपक जलाएं और एक पात्र में जल भरकर रखें
पहले श्री राम की स्तुति करें और फिर हनुमान जी का ध्यान करें
इसके बाद हनुमान बाहुक का पाठ करें
पाठ के बाद पात्र का थोड़ा सा जल रोगी को पिला दें
बाकी बचा हुआ जल शरीर के रोगग्रस्त हिस्से पर लगाएं
हनुमान बाहुक के पाठ की शुरुआत मंगलवार को करें
ये प्रयोग लम्बे समय तक करें, लाभ होगा.
मंगल की कौन सी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है हनुमान बाहुक?
- मंगल के कारण अगर बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हों
- मंगल के कारण अगर रक्त संबंधी समस्या हो गई हो
- मंगल के कारण अगर ऑपरेशन या सर्जरी के योग बन गए हों
- मंगल के कारण अगर बेवजह गुस्सा आता हो तो हनुमान बाहुक का पाठ करें
हनुमान बाहुक से दूर होगा भय
सुबह स्वच्छ वस्त्र धारण करें, लाल आसन पर बैठें
चमेली के तेल का दीपक जलाएं
जल का पात्र पास में रखें. उच्च स्वर में हनुमान बाहुक का पाठ करें. इस दौरान मुख दक्षिण दिशा की ओर रखें.