scorecardresearch
 

अमरनाथ के लिए निकली छड़ी मुबारक यात्रा

श्रीनगर से अमरनाथ की पवित्र गुफा की तरफ पारंपरिक ‘छड़ी मुबारक’ लिए साधुओं का जुलूस शुरू हो गया है. इसके संरक्षक स्वामी दीपेंद्र गिरि सहित श्रद्धालु वेद मंत्रों का उच्चारण करते हुए छड़ी मुबारक को अमरनाथ की पवित्र गुफा पहुंचाने से पहले श्रीनगर के दशनमी अखाड़ा मंदिर ले जा रहे हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

श्रीनगर से अमरनाथ की पवित्र गुफा की तरफ पारंपरिक ‘छड़ी मुबारक’ लिए साधुओं का जुलूस निकल पड़ा. इसके संरक्षक स्वामी दीपेंद्र गिरि सहित श्रद्धालु वेद मंत्रों का उच्चारण करते हुए छड़ी मुबारक को अमरनाथ की पवित्र गुफा पहुंचाने से पहले श्रीनगर के दशनमी अखाड़ा मंदिर ले जा रहे हैं.

छड़ी मुबारक रक्षा बंधन के दिन 10 अगस्त को पवित्र गुफा पहुंचेगा. गिरि ने संवाददाताओं से श्रीनगर में कहा, ‘छड़ी मुबारक के गुफा पहुंचने के बाद अंतिम पूजा होगी, जिसके साथ ही 10 अगस्त को इस साल की अमरनाथ यात्रा का समापन हो जाएगा.’

कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित अमरनाथ गुफा में हर साल बाबा बर्फानी दर्शन देते हैं और श्रद्धालु लंबी यात्रा तय करके उनके दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. इस साल अब तक 3,60,000 श्रद्धालु अमरनाथ गुफा के दर्शन कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement