scorecardresearch
 

Horoscope Today, 20 February: आज का राशिफल, जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?

Horoscope Today: किन राशि वालों का दिन बेहद अच्छा गुजरेगा, किसे चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और किस राशि में यात्रा के योग बन रहे हैं? ग्रहों की चाल से राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव को आसानी से समझा जा सकता है.

Advertisement
X
Aaj Ka Rashifal 20 February 2020 (राशिफल)
Aaj Ka Rashifal 20 February 2020 (राशिफल)

आज ग्रह-नक्षत्र क्या संकेत दे रहे हैं? आपको लाभ होने वाला या हानि? इस तरह के कई सवालों के जवाब आप दैनिक राशिफल (Daily Horoscope) के माध्यम से समझ सकते हैं. किन राशि वालों का दिन बेहद अच्छा गुजरेगा, किसे चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और किस राशि में यात्रा के योग बन रहे हैं? ग्रहों की चाल से राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव को आसानी से समझा जा सकता है. 20 फरवरी का दिन आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है? आइए पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानते हैं आज का राशिफल.

मेष- वाहन की प्राप्ति होगी. व्यापार में निवेश सोचकर करें. नए काम से फायदा होगा. पांच बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पण करें.

वृषभ- व्यापार में निवेश से लाभ होगा. रिश्तों में सावधानी बरतें. किसी से झगड़ा न करें. सफेद मिठाई शिव जी को अर्पण करें.

Advertisement

मिथुन- बुज़ुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. परिवार में खुशी आएगी. घर बनने का योग टलेगा. नारियल शिवलिंग पर चढ़ाएं.

कर्क- नौकरी में बदलाव न करें. वाहन ध्यान से चलाएं. उधार धन वापिस मिलेगा. सफेद चंदन शिवलिंग पर चढ़ाएं.

सिंह- शाम तक शुभ सूचना मिलेगी. जरूरत की वस्तु सम्भाल कर रखें. मित्रों का साथ मिलेगा. शक्कर शिवलिंग पर अर्पित करें.

कन्या- अपना काम दोपहर तक करें. अचानक चोट लगने से बचेंगे. जीवनसाथी का सम्मान करें. दो बताशे शिवलिंग पर अर्पण करें.

तुला- नया मकान खरीदने का योग है. सन्तान पक्ष की खत्म होगी. परिवार में खुशी आएगी. शिवलिंग के पास राम राम का जप करें.

वृश्चिक- विदेश यात्रा का योग बनेगा. नौकरी में सफल होंगे. अपने गुस्से पर काबू रखें. कपूर से शिवलिंग की आरती करें.

धनु- मन की चिंता खत्म होगी. विद्यार्थी पढ़ाई पर ध्यान दें धन खर्च पहले से बढ़ेगा. शिव शिव का ग्यारह बार जाप करें.

मकर- घर से कलह क्लेश खत्म होगा. परिवार की सलाह जरूर लें. पत्नी का सम्मान करें. गन्ने का रस शिवलिंग पर अर्पण करें.

कुंभ- धन उधार धन वापिस मिलेगा. व्यापार की समस्या कम होगी. जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होगा. सफेद चावल शिवलिंग पर अर्पण करें.

मीन- बड़े-बुजुर्गों के चरण स्पर्श करें. वाहन खरीदने का योग. संबंधों में मिठास आएगी. पीली मिठाई  शिवलिंग पर अर्पण करें.

Advertisement
Advertisement