scorecardresearch
 

उज्जैन में महाकाल के दरबार में मनाई गई होली

उज्जैन में महाकालेश्वर का दरबार भी सोमवार को होली के रंग में रंग गया. यहां श्रद्घालुओं ने बाबा महाकाल के साथ जमकर होली खेली.

Advertisement
X
उज्जैन महाकाल
उज्जैन महाकाल

उज्जैन में महाकालेश्वर का दरबार भी सोमवार को होली के रंग में रंग गया. यहां श्रद्घालुओं ने बाबा महाकाल के साथ जमकर होली खेली.

महाकाल के दरबार में परंपरा के मुताबिक भस्मारती की गई और उसके बाद विशेष श्रृंगार किया गया है. फिर शुरू हुआ बाबा महाकाल से होली खेलने का सिलसिला. देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्घालुओं ने बाबा के साथ अबीर और गुलाल से होली खेली.

मंदिर के पुजारी का कहना है कि मान्यता है कि कालों के काल महाकाल के दरबार से ही हर त्योहार की शुरुआत होती है. यही कारण है कि सबसे पहले बाबा के दरबार में श्रद्घालुओं ने होली खेली. मंदिर परिसर में गीत-भजन का माहौल था. पूरा परिसर ही गुलाल के रंगों से रंग गया था.

Advertisement
Advertisement