बुद्ध का महत्व और इसकी विशेषता
- बुध ग्रहों में सबसे सुकुमार और सुन्दर ग्रह है इसीलिए इन्हें राजकुमार ग्रह भी कहा जाता है.
- इनके पास पृथ्वी तत्व है और यह कन्या और मिथुन राशी के स्वामी है.
- बुध ग्रह बुद्धि, एकाग्रता,वाणी,त्वचा,सौंदर्य तथा सुगंध और व्यापार का कारक है.
- बुध संचार और कान नाक गले से भी सम्बन्ध रखता है.
- बुद्ध से बुद्धि की प्रखरता आती है तथा गणित के और आर्थिक मामलों में सफलता मिलती है.
- बिना बुध के बुद्धि का होना लगभग असंभव है.
- बुध ग्रह यदि पीड़ित हो जाए तो बहन बेटी बुआ का सुख नहीं मिल पाता है.
- बुध ग्रह के खराब होने पर व्यापार में लगाया हुआ पैसा तुरंत फंस जाता है.
भगवान गणेश की उपासना से धन प्राप्ति
- भगवान् गणेश बुद्धि और समझदारी के देवता है.
- इनकी उपासना से अत्यंत तीव्र बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है.
- धन कमाने में भी बुद्दि की आवश्यकता होती है जो गणेश जी की कृपा द्वारा सरलता से मिल जाती है.
- इसके अलावा धन सम्बन्धी कोई भी बाधा आ रही हो तो वो भी इनकी कृपा से समाप्त हो जाती है.
- भगवान गणेश की उपासना के विशेष प्रयोग करने वाले को कभी भी धन का अभाव नहीं हो सकता.
- शुक्ल पक्ष के बुधवार के दिन सुबह के समय 11 मोदक का भगवान गणपति का भोग लगाएं गाय के घी का एक दीपक जलाएं एक मोदक प्रसाद के रूप में घर ले आए और बाकी मोदक छोटे बच्चों में बांट दें.
बुध ग्रह को कैसे करें बलवान
- बुध ग्रह को बलवाल करने के लिए मां दुर्गा और भगवान गणेश की पूजा अर्चना जरूर करें.
-हरे रंग की वस्तुओं का ज्यादा प्रयोग करें.
-अपनी बहन बेटी बुआ को सम्मान दें.
- अपने घर की उत्तर दिशा में जल भरकर जरूर रखें.
- जरूरतमंद कन्याओं के विवाह में भोज्य सामग्री आदि देकर मदद करें.
- बुध ग्रह की मजबूती के लिए किन्नरों को भी दवा वस्त्र भोजन का दान करें.
मुश्किलों से मिलेगा निदान
- लाल रंग के भगवान गणेश की स्थापना करें.
- नित्य प्रातः गणेश जी को लाल पुष्प और 27 हरी दूर्वा की पत्तियां अर्पित करें.
- इसके बाद वक्रतुण्डाय हुं मन्त्र का जाप लाल चंदन की माला से करे.
- लगातार 27 दिन तक यह मंत्र जाप करते रहें.
- जाप पूर्ण होने के बाद और कार्य सिद्ध होने के बाद. जरूरतमंद लोगों को खाना जरूर खिलाएं.