scorecardresearch
 

13 तारीख और शुक्रवार को क्यों माना जाता है अशुभ, जानिए वजह

माना जाता है कि शुक्रवार अगर 13 तारीख का हो तो ये दिन बहुत अशुभ होता है. ये मान्यता खासकर भारत में नहीं, बल्कि पश्चिमी देशों में भी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

आज शुक्रवार और 13 तारीख दोनों ही हैं. माना जाता है कि शुक्रवार अगर 13 तारीख का हो तो ये दिन बहुत अशुभ होता है. ये मान्यता भारत में नहीं, बल्कि कई पश्चिमी देशों में भी है. इसके अलावा यूरोप में भी 13 तारीख के दिन पड़ने वाले शुक्रवार को बहुत अशुभ माना जाता है.

पश्चिमी देशों में कई होटल में इसी डर की वजह से रूम नंबर-13 नहीं होता, वहीं कई ऊंची इमारत में 13वां फ्लोर नहीं रखा जाता है. यानी 12वें के बाद सीधे 14वां नंबर रखा जाता है.

21 साल बाद बना अद्भुत संयोग, अमावस्या पर करें ये उपाय

इस अंधविश्वास को अंग्रेजी के एक खास शब्द से जाना जाता है, जो है- paraskevidekatriaphobia. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 13 को लेकर डर इतना है कि इस दिन कई लोग फ्लाइट से ट्रैवल करना पसंद नहीं करते हैं.

Advertisement

 मासिक शिवरात्रि पर राशि अनुसार करें शिव पूजा

हालांकि, 13 के अशुभ होने के पीछे जड़ बहुत पुरानी है. बाइबल में इसका जिक्र बताया जाता है. दूसरी ओर, शुक्रवार को भी अशुभ मानते हैं. इसकी वजह से 13 और शुक्रवार मिलकर डरावने अशुभ दिन में बदल जाते हैं. जीसस को शुक्रवार को ही सूली पर चढ़ाया गया था. इसके अलावा अमेरिका में 19वीं शताब्दी में 13 तारीख को ही सबसे ज्यादा फांसी की सजा दी गई थी. 13 तारीख के शुक्रवार को लेकर एक कनेक्शन ये भी है कि 13 अक्टूबर 1307 को फ्रांस में एक बड़ी दुर्घटना हुई थी.

एक ब्रिटिश वेबसाइट के मुताबिक, इंग्लैंड के एक मेडिकल जर्नल में एक स्टडी प्रकाशित हुई थी. 1993 की इस स्टडी में बताया गया था कि 13 तारीख के शुक्रवार को दुर्घटनाएं बढ़ी हैं. लेकिन बाद में इसके लेखक ने कहा था कि वह सिर्फ मजे के लिए था.

Advertisement
Advertisement