1- मेष राशि
आपमें से कई लोगों के लिए नई विचारधारा के साथ काम करना फायदेमंद साबित होगा. छोड़ी-छोटी चीज़ों में आप अफ़सोस कर सकते हैं.
2- वृष राशि
काम में बदलाव की स्थिति बन रही है. इस समय ये बदलाव आपके लिए बेहतर रहेंगे.
3- मिथुन राशि
जीवनसाथी द्वारा कार्यक्षेत्र में आपको लाभ मिलेगा. पार्टनरशिप द्वारा किए गए किसी भी कार्य में लाभ नजर आ रहा है.
राशिफल 25 जुलाई 2020: आज है नाग पंचमी, 7 राशि के लोग रहें सचेत, हो सकता है बड़ा नुकसान!
4- कर्क राशि
कार्यक्षेत्र में छोटी-छोटी चीज़ों को लेकर परेशानी आ सकती है. लेकिन वहीं आपको समझ में आएगा कि आपको अपने निर्णय बहुत प्रभावी तरीक़े से लेने हैं.
5- सिंह राशिआपके कार्यक्षेत्र में कहीं भी बदलाव की परिस्थिति नज़र नहीं आ रही है. छोटी-छोटी विरोधाभास वाली परिस्थिति बनेगी.
टैरो राशिफल 25 जुलाई 2020: सिंह राशि वालों की पूरी होगी इच्छा, जानें आपने राशि का हाल
6- कन्या राशि
किसी महिला द्वारा आपको परेशानी झेलना पड़ सकता है. वहीं आपकी बातचीत को गलत समझा जाएगा.
7- तुला राशिकार्यक्षेत्र में आप आक्रामक तरीके से आगे बढ़ेंगे. आप पर कार्यभार पहले से अधिक बढ़ेगा और आप बहुत आसानी से कार्य पूरा कर पाएंगे.
8- वृश्चिक राशिकई चीजों में आपको अपने कार्य के प्रति तनाव भी हो सकता है. किसी सहयोगी या जीवनसाथी द्वारा आपको कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा.
9- धनु राशि
किसी महिला द्वारा आपके लिए विरोधाभास परिस्थिति खड़ी हो सकती है. आपको ये ध्यान रखना है कि ऐसा न हो.
Aaj Ka Panchang: पंचांग 25 जुलाई 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल
10- मकर राशिआपको बहुत सटीक निर्णय लेने हैं. आपका ध्यान खुद की तरफ तो है लेकिन कार्य के प्रति और समर्पण ज़रूरी है.
11- कुम्भ राशिनिचले वर्ग के लोगों द्वारा थोड़ी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं. आपको इस समय कार्यक्षेत्र में भी परिवार का साथ नजर आएगा.
12- मीन राशि
आप कई चीज़ों में बहुत अच्छे तरीक़े से आगे बढ़ पाएंगे. आपकी निर्णय की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी.