चीन के शीर्ष राजनीतिक सलाहकार ने विभिन्न देशों में रह रहे बौद्ध धर्म के मानने वाले लोगों से अलग-अलग संस्कृतियों व धर्मों के बीच संवाद को बढ़ावा देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि विकास व शांति के लिए बौद्ध धर्म की अहमियत ज्यादा है.
नेशनल कमेटी ऑफ द चाइनीज पीपुल्स कॉन्सुलेटिव कॉन्फ्रेंस (CPPCC) के अध्यक्ष यू झेंगशेंग ने पूर्वी चीन के जियांगसू प्रांत के वुशी शहर में शनिवार को आयोजित चौथे विश्व बौद्ध मंच के शुभारंभ के लिए लिखित संदेश में शुभकामनाएं दीं.
यू ने अपनी चिट्ठी में कहा कि बौद्ध धर्म विभिन्न संस्कृतियों के बीच सीखने की दोहरी प्रक्रिया का उदाहण है और शांति व विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यू ने कहा, 'चीन में निवास कर रहे बौद्ध समुदाय ने बुद्ध के मानवीय सिद्धांतों का पालन करते हुए समाज में मैत्रीपूर्ण माहौल कायम रखने में अहम योगदान दिया है.'
उन्होंने पूरी दुनिया के बौद्ध समुदाय से मिलकर बौद्ध धर्म के मतों और परंपराओं की व्याख्या करने और समय के अनुकूल सामाजिक उत्तरादायित्व वाले कार्यों में भागीदारी के लिए आगे आने का आह्वान भी किया.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून, विदेशी राजनेताओं और बौद्ध संगठनों के प्रमुखों ने भी चौथे वर्ल्ड बुद्धिस्ट फोरम के शुभारंभ पर शुभकामनाएं दी हैं.
इनपुट: IANS