scorecardresearch
 

जानें, कुंडली का संतान प्राप्ति से क्या है संबंध?

आइए जानते हैं संतान प्राप्ति का ज्योतिष से क्या संबंध है और इसके लिए क्या उपाय करना चाहिए....

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

कुंडली का पांचवां, नवां और ग्यारहवां भाव संतान से संबंध रखता है. इसके अलावा सप्तम भाव भी गर्भ का भाव है. इन भावों की स्थिति खराब होने पर संतान होने में समस्या आ जाती है. इसके अलावा बृहस्पति संतान कारक होता है. इसकी स्थिति पर विचार करना भी आवश्यक है. इन तमाम चीज़ों को देखकर ही संतान के बारे में जान सकते हैं. संतान के लिए पति पत्नी दोनों की कुंडली देखना आवश्यक है. भगवान कृष्ण की उपासना संतान प्राप्ति के लिए अचूक मानी जाती है. छोटे छोटे सरल उपायों से संतान प्राप्ति आसानी से हो सकती है.

अगर विवाह के बाद काफी समय बीत चुका हों, लेकिन 5 वर्ष से ज्यादा नहीं हुए हों तो संतान प्राप्ति के लिए ये उपाय करें-

- नित्य प्रातः सूर्य को हल्दी मिलाकर जल अर्पित करे.

Advertisement

- पति पत्नी नित्य प्रातः "क्लीं कृष्ण क्लीं" का 108 बार जाप करें.

- दोनों को ही एकादशी का उपवास रखना चाहिए  और इस दिन केवल जलाहार करें.

अगर विवाह के बाद 5 वर्ष से ज्यादा बीत चुके हों और संतान नहीं हो पा रहा हो तो ये उपाय करें-

- नित्य प्रातः सूर्य को रोली मिलाकर जल अर्पित करें.

- पति पत्नी नित्य प्रातः "ॐ क्लीं कृष्णाय नमः" का 108 बार जाप करें.

- पत्नी नित्य सायं तुलसी के नीचे घी का दीपक जलाए.

अगर मेडिकल कारणों से संतान नहीं हो पा रही हो तो ये उपाय करें-

- पति पत्नी दोनों ही एकादशी का उपवास रखें, इस दिन केवल जलाहार करें.

- नित्य प्रातः "ॐ हौं जूं सः" का 108 बार जाप करें.

- पति पत्नी नित्य प्रातः ब्रश करने के बाद तुलसी के पत्ते और बीज खाएं.

- सर्दियों में तिल के दानों का सेवन भी लाभकारी होगा.

अगर कुंडली के किसी शाप के कारण संतान नहीं हो पा रही हो तो ये उपाय करें-

- जिस भी शाप के कारण संतान नहीं हो पा रही हो , उसका निवारण कराएं.

- पति पत्नी नियमित रूप से साथ में हरिवंश पुराण का पाठ करें.

- अपने पलंग के सिरहाने बाल कृष्ण का चित्र लगाएं.

Advertisement

- पति पत्नी एक साथ प्रदोष का व्रत रखें.  

अगर गुरु-चांडाल योग या बृहस्पति के कारण संतान न हो पा रही हो तो ये उपाय करें-

- जिसकी कुंडली में गुरु चांडाल योग हो उस व्यक्ति को बृहस्पतिवार का उपवास रखना चाहिए.

- उसे नित्य प्रातः विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए.

- पति पत्नी को एक साथ हर सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहिए.

किसी भी अन्य कारण से अगर संतान होने में समस्या आ रही हो तो ये उपाय करें-

- पति पत्नी को नित्य प्रातः 108 बार संतान गोपाल मंत्र का जाप करना चाहिए.

- दोनों को एक साथ जलाहार करके एकादशी का उपवास रखना चाहिए.

- ढेर सारे फूलों के पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement