रामलीला के खत्म होने के बाद अब जल्द ही भगवान राम का राज्याभिषेक किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में 18 अक्टूबर को राम राज्याभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में हिंदू-मुस्लिम एकता की झलक देखने को मिलेगी.
कार्यक्रम में बृज के कलाकारों की सम्मानित किया जाएगा. साथ ही ईद, नवरात्रि व दशहरा पर्व पर उत्कृष्ट सेवा देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम के संयोजक विनोद कुमार गुप्त ने कहा कि बीते सालों की तरह राम राज्याभिषेक बड़ी ही धूमधाम से आयोजित किया जाएगा.
बृज के कलाकार मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम में ईद, नवरात्रि, दशहरा और बकरीद के त्योहारों पर अच्छा काम करने वाले नगरपालिका के कर्मचारी, पुलिस प्रशासन और नगर के प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक विक्रम सिंह, नगर पालिकाध्यक्ष चंद्र प्रकाश लोधी उपस्थित रहेंगे. अध्यक्षता करते हुए सिद्दीकी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के राज्याभिषेक अवसर पर दोआबा की धरती फतेहपुर में मनाए जा रहे आयोजन से समाज में गंगा-जमुनी संस्कृति का प्रदर्शन होता है, इसलिए इस आयोजन यादगार बनेगा और इससे समाज में अच्छा संदेश जाएगा.