पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं का 21वां जत्था रवाना तो हुआ, लेकिन बाद में खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस जत्थे में 239 महिलाओं और 10 बच्चों सहित 1,255 श्रद्धालु शामिल हैं. जत्था सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 41 वाहनों के काफिले में रवाना हुआ. काफिला जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर कुड को पार कर चुका है.
आज के जत्थे के साथ अब तक कुल 39 हजार 258 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ के लिए रवाना हो चुके हैं.