Yearly horoscope 2021 Diwali to 2022 Diwali- ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र आज बात करेंगे 4 नवंबर 2021 दीपावली से लेकर अगली दीपावली 24 अक्टूबर 2022 तक यानी अगले एक साल का राशिफल. यानी इस दिवाली से अगली दिवाली तक का समय आपका कैसा बीतेगा. जानिए मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन का वार्षिक राशिफल और ज्योतिष के अनुसार इन 12 राशिवालों को रखना है किन बातों का ध्यान. कौन-से नए अवसर मिलेंगे, किन बातों पर ध्यान देने की जरूरत होगी, धन लाभ बढेगा या खर्चे, रिश्तों की उलझनें सुलझेंगी या उलझेंगी, जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी या चिंताएं. साथ ही जानेंगे राशिनुसार क्या करने हैं उपाय.