scorecardresearch
 
Advertisement

Cancer horoscope Today: आज का कर्क राश‍िफल 22 स‍ितंबर: भाग्य का साथ मिलेगा, जानें कैसा रहेगा द‍िन

Cancer horoscope Today: आज का कर्क राश‍िफल 22 स‍ितंबर: भाग्य का साथ मिलेगा, जानें कैसा रहेगा द‍िन

कर्क राशि (Cancer Horoscope) भाग्य का साथ मिलेगा, मन की बात कहने के पहले सोच विचार कर लें, प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, सेहत का ख्याल रखना होगा. शुभ रंग रहेगा केसरिया. उपाय- किसी गरीब को बेसन के लड्डू दान करें. बता दें क‍ि कर्क राशि का भाग्यशाली दिन सोमवार और गुरुवार है. इनका लकी नंबर 2, 7, 11, 16, 20 और 25 है. इस राश‍ि का प्रतीक केकड़ा है. इस राशि के लोग भावुक होते हैं. कर्क राशि वाले दृढ़, बेहद कल्पनाशील, वफादार, प्रेरक, तेजतर्रार और नाटकीयता लिए होते हैं. साथ ही इनमें निराशावादी और संदेह करने की आदत भी होती है. इनका वीडियो में देखें कैसा रहेगा आज का दिन. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें 'राशिफल'.

Advertisement
Advertisement