परिवार के साथ वक्त बीतेगा, प्रॉपर्टी में निवेश का योग है. मन की चिंता दूर होगी, शत्रु पराजित होंगे. शुभ रंग- मरून, उपाय- भगवान सूर्य जो जल अर्पित करें. बता दें मेष राशि के लोगों के लिए भाग्यशाली संख्या 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63 और 72 माना जाता है. मेष राशिफल चक्र की सबसे पहली राशि है. इस राशि के लोग जोशीले होते हैं. उनमें दूसरों को माफ करने की प्रवृत्ति भी होती है. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें 'राशिफल'.