scorecardresearch
 
Advertisement

कुंभ राशि ( Aquarius Rashi), आज 6 द‍िसंबर 2021 का राशिफल: कोई नई किताब पढ़ें, जानें कैसा रहेगा दिन

कुंभ राशि ( Aquarius Rashi), आज 6 द‍िसंबर 2021 का राशिफल: कोई नई किताब पढ़ें, जानें कैसा रहेगा दिन

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope) चंद्रमा आपकी राशि से 11वें घर में गोचर कर रहा है राशि का स्वामी शनि मकर राशि में है. उन्नति के रास्ते खुलेंगे, परिवार से सहयोग मिलेगा, पढ़ाई-लिखाई में रुचि बढेगी, रिश्तेदार अचानक धोखा दे सकते हैं, कोई नई किताब ले आएं और पढ़ें. शुभ रंग रहेगा सफेद और उपाय- पक्षियों को दाना खिलाएं. बता दें क‍ि कुंभ राश‍ि वाले ज्यादा परिवर्तन नहीं करते हैं. रविवार और शनिवार कुंभ राशि के लिए भाग्यशाली दिन है. इस राशि के लोगों के लिए लकी नंबर 4, 8, 13, 17, 22 और 26 है. कुंभ राशिचक्र की 11वीं राशि है. इस राशि के लोग अच्छे वार्ताकार, मिलनसार, रचनात्मक और ईमानदार हो सकते हैं. वीडियो में देखें कैसा रहेगा आज का दिन. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें- 'राशिफल'.

Advertisement
Advertisement