कन्या (Virgo):-
Cards:-Eight of wands
कार्य की अच्छी सफलता लोगों के सामने काबिलियत को साबित कर सकती है.अपनी छुपी हुई प्रतिभा और रचनात्मकता को सबके सामने लाने के प्रयास करें. जीवन में सब कुछ तेजी से ऐसे बदलता हुआ महसूस होगा.ऐसा लगेगा,जैसे ईश्वर ने इच्छा पूर्ति के सारे रस्ते खोल दिया हो. कुछ अच्छे अवसर जल्द ही जीवन में आ सकते हैं. कार्य क्षेत्र में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि भी प्राप्त हो सकती है.
अभी तक विवाह के लिए जीवन साथी की तलाश पूरी होती नज़र नहीं आ रही थी.अब जल्द ही कुछ अच्छे प्रस्ताव आपके समक्ष आ सकते हैं.कुछ बदलाव इतनी तेजी से सामने आ रहे हैं.कि सब कुछ नियंत्रित करना मुश्किल लग सकता है. ऐसी स्थिति में धैर्य और संयम के साथ आगे बढ़े. जल्दबाजी या लापरवाही आपके कार्यों को बिगाड़ सकती है.कुछ रुके हुए कार्य जल्दी शुरू हो जाएंगे.यदि कोई निर्णय लेने की आवश्यकता पड़ रही है.तो जल्दबाजी न करें.अच्छे से सभी स्थितियों पर विचार कर सही निर्णय लें.अन्यथा बाद के परिणामों में दु:ख उठाना पड़ सकता हैं.
स्वास्थ्य: सिरदर्द के चलते आंखों की परेशानी बढ़ने लगी है.किसी अच्छे नेत्र चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं.
आर्थिक स्थिति:नौकरी में वेतन वृद्धि से आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आ सकता हैं.संतान की उच्च शिक्षा के लिए ऋण ले सकते हैं.
रिश्ते: जीवनसाथी के जन्मदिन के उत्सव की तरह मनाने की तैयारियां कर सकते हैं.