scorecardresearch
 

Vrishabh Tarot Rashifal 22 January 2026: किसी दिखावे के चक्कर में न पड़ें, इससे बेफिजूल के खर्चे हो सकते हैं

Aaj ka Vrishabh (Taurus) Tarot Card Horoscope, 22 January 2026: यदि शेयर बाजार में धन निवेश की सोच बना रहे है. तो किसी आर्थिक सलाहकार की मदद जरूर लें. किसी दिखावे के चक्कर में न पड़ें. इससे बेफिजूल के खर्चे हो सकते है.

Advertisement
X
taurus horoscope
taurus horoscope

वृषभ (Taurus):-
Cards:- Six of pentacles 

सामाजिक कार्यों में भागीदारी से एक नई पहचान बना सकते है. किसी भी अजनबी पर ज्यादा भरोसा करना परेशानी में डाल सकता है. आय और खर्चों के बीच संतुलन बनाए. पुरानी गलती से सबक लें. बार बार किसी बात का दोहराव सामने वाले को चिढ़ा सकता है. किसी नई संपत्ति को खरीदने की योजना बनाएंगे. घर के कामों को लेकर लापरवाही समस्याओं को बढ़ा सकती है. यदि शेयर बाजार में धन निवेश की सोच बना रहे है. तो किसी आर्थिक सलाहकार की मदद जरूर लें. किसी दिखावे के चक्कर में न पड़ें. इससे बेफिजूल के खर्चे हो सकते है.

लोगों की आर्थिक मदद बिना जानकारी के न करें. कुछ लोग नरमदिली का फायदा उठा सकते है. अपना तनाव दूर करने के लिए परेशानियों को परिवार के साथ साझा करें. किसी के आगमन से आपकी कोई बड़ी योजना चौपट हो सकती है. साझेदारी में किसी नई परियोजना को शुरू कर सकते है. कार्य क्षेत्र में कामकाज की सराहना होगी. 

स्वास्थ्य: किसी पुरानी बीमारी से राहत मिल सकती है. स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते है. 


आर्थिक स्थिति: किसी करीबी से तोहफा प्राप्त हो सकता है. पैसा कमाने के नए मौके मुनाफा देंगे. 

रिश्ते: दोस्तों का साथ राहत देगा. प्रिय शादी के लिए बात कर सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement