scorecardresearch
 

आज 15 अगस्त 2024 का वृष राशिफल (Taurus Horoscope): दाम्पत्य जीवन में आएंगी खुशियां, जानें कैसा रहेगा दिन

Taurus/Vrish rashifal, Aaj Ka Rashifal: साथी समकक्ष सहयोगी होंगे. भूमि भवन के कार्य बनेंगे. औद्योगिक प्रयासों को गति मिलेगी. आवश्यक कार्यां में तेजी दिखाएंगे. साख सम्मान बना रहेगा. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. सात्विक बने रहें. संवाद पर जोर देंं.

Advertisement
X

Taurus/Vrish rashifal, Aaj Ka Rashifal: आवश्यक कार्यां को लंच से पहले करने की सोच रखें. तत्पश्चात् अप्रत्याशित घटनाक्रम बढ़ सकता है. सोच विचारकर निर्णय लेंगे. मामले लंबित रखने से बचें. सेहत देखें. सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. संबंधों में सहजता रहेगी. नेतृत्व क्षमता संवार पाएगा. साथी समकक्ष सहयोगी होंगे. भूमि भवन के कार्य बनेंगे. औद्योगिक प्रयासों को गति मिलेगी. आवश्यक कार्यां में तेजी दिखाएंगे. साख सम्मान बना रहेगा. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. सात्विक बने रहें. संवाद पर जोर देंं.

धनलाभ- महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. साझेदारी और स्थायित्व के मामले बेहतर बन रहेंगे. पेशेवर संबंधों को बल मिलेगा. उद्योग व्यापार में बेहतर रहेंगे. संतुलन सामंजस्य पर जोर बढाएंगे. पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. जिद और अंहकार त्यागें. जरूरी कार्य पूरे करें. करीबी उपलब्धि हासिल करेंगे. टीम भावना बनी रहेगी. कामकाज और प्रभाव में वृद्धि होगी. संपत्ति से जुड़े कार्यां में गति आएगी.

प्रेम मैत्री- दाम्पत्य जीवन स प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. मन के मामले संवार पर रहेंगे. रिश्तों में मजबूती आएगी. सुख सौख्य बना रहेगा. मित्रों का साथ विश्वास पाएंगे. भेंट मुलाकात असरदार होगी. अपनों को दिया वचन निभाएंगे. संबंधी प्रभावित होंगे. व्यक्तिगत मामले बनेंगे. परिवार में समय देंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- खानपान सात्विक रखें. व्यक्तित्व मजबूत बना रहेगा. उत्साह से कार्य करेंगे. स्वास्थ्य संकेतों को नजरअंदाज न करें. अनुकूलन बढ़ेगा. मनोबल उूंचा रहेगा.

शुभ अंक : 3 4 6 और 9

शुभ रंग : पाइनेपल

आज का उपाय : देवी मां महालक्ष्मीजी की पूजा वंदना करें. लाल पीले फल एवं वस्तुओं का दान करें. पूरुषसूक्त और श्रीसूक्त का पाठ व श्रवण करें. सहयोग बढ़ाएं. विनम्र बनें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement