scorecardresearch
 

टैरो टिप्स 05 सितंबर 2020: वृषभ राशि वालों के प्रेम संबंधों में होगा सुधार, मकर वाले करें सुंदरकांड का पाठ

टैरो टिप्स 05 सितंबर 2020: सिंह राशि वाले लोगों को आज रोजगार के उचित अवसर मिल सकते हैं. ये लोग आज पानी में कपूर के तेल में कुछ बूंदों को डालकर नहाएं, नकारत्मकता खत्म होगी. राशि के अनुसार जानिए सफलता पाने और परेशानी दूर करने के टैरो टिप्स.

Advertisement
X
Tarot Card Reading Today 5 September: आज के टैरो टिप्स
Tarot Card Reading Today 5 September: आज के टैरो टिप्स

Tarot Tips Today 05 September 2020: मिथुन राशि वाले लोगों का आज पारिवारिक स्थितियां तनावपूर्ण रह सकती हैं. कष्‍ट व बीमारी से मुक्ति मिलेगी. किसी मेहमान के आगमन से मन प्रसन्‍न रहेगा. वहीं, सिंह राशि वाले को रोजगार के उचित अवसर मिल सकते हैं. ये लोग आज पानी में कपूर के तेल में कुछ बूंदों को डालकर नहाएं, नकारत्मकता खत्म होगी. राशि के अनुसार जानिए सफलता पाने और परेशानी दूर करने के टैरो टिप्स.


> Tarot Tips For Aries Horoscope
मेष राशि (king of pentacles)- घर परिवार का वातावरण सुखद रहेगा. आत्‍मविश्‍वास व मनोबल बना रहेगा. सरकारी कार्य समय पर पूरे होंगे. आपके व्‍यक्तित्‍व का आकर्षण बढ़ेगा. 
उपाय: पीपल के पेड़ के नीचे दोनों हाथों से स्पर्श करके पीपल के पेड़ की सात परिक्रमा करें.


> Tarot Tips For Taurus Horoscope
वृषभ राशि (The Empress)- प्रेम संबंधों में सुधार हो सकता है. भूमि, भवन के क्रय-विक्रय में सावधानी बरतें. किसी से वाद-विवाद में ना पड़ें. सेहत में उतार चढ़ाव रह सकता है. मित्रों के साथ मनोरंजक यात्रा हो सकती है. निवेश से लाभ होगा.
उपाय: ॐ शं शनैश्चराय नमः" का जप करें.


> Tarot Tips For Gemini Horoscope
मिथुन राशि (sun)- पारिवारिक स्थितियां तनावपूर्ण रह सकती हैं. कष्‍ट व बीमारी से मुक्ति मिलेगी. किसी मेहमान के आगमन से मन प्रसन्‍न रहेगा. अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा.
उपाय: घर के उत्तर-पश्चिम के कोण में सुंदर से मिट्टी के बर्तन में कुछ सोने-चांदी के सिक्के, लाल कपड़े में बांधकर रखें. फिर बर्तन को गेहूं या चावल से भर दें. ऐसा करने से घर में धन का अभाव नहीं रहेगा.

Advertisement


> Tarot Tips For Cancer Horoscope
कर्क राशि (Queen of wands)- मेहनत व परिश्रम का पूरा फल नहीं मिल सकेगा. व्‍यवसाय की स्थिति में सुधार होगा. राजकीय काम किसी प्रभावशाली व्‍यक्ति के हस्‍तक्षेप से संपन्‍न हो सकते हैं.
उपाय: 'ओम ऋण मुक्तेश्वर महादेवाय नमः’ मंत्र का जाप करें.


> Tarot Tips For Leo Horoscope
सिंह राशि (Two of cups)- रोजगार के उचित अवसर मिल सकते हैं. उच्‍च अधिकारी आपके काम से संतुष्‍ट रहेंगे. जिम्‍मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे. जमीन जायदाद संबंधी मसले परेशान कर सकते हैं. 
उपाय: पानी में कपूर के तेल में कुछ बूंदों को डालकर नहाएं. नकारत्मकता खत्म होगी.


> Tarot Tips For Virgo Horoscope
कन्या राशि (Lovers)- लंबी दूरी की यात्रा टालें. काम की अधिकता सेहत बिगाड़ सकती है. किसी प्रिय वस्‍तु के गुम हो जाने का डर है. खानपान में रुचि बढ़ेगी. समाज के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लेंगे.
उपाय: 'ओम प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः' का पाठ करें.


> Tarot Tips For Libra Horoscope
तुला राशि (Five of pentacles)- नई योजनाएं व नए उपक्रम के लिए प्रयत्‍नशील रहेंगे. पति-पत्‍नी एक-दूसरे की भावनाओं का सम्‍मान करेंगे. पुराने रुके काम पूरे हो सकते हैं. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. शत्रु परास्‍त होंगे.
उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें, इससे आपकी परेशानी में कमी आएगी.

Advertisement


> Tarot Tips For Scorpio Horoscope
वृश्चिक राशि (Eight of cups)- नौकरी में पदोन्‍नति का अवसर मिल सकता है. घर परिवार के सुख में बढ़ोतरी होगी. संतान की उपलब्धियों से प्रसन्‍नता बढ़ेगी. सेहत कुछ गड़बड़ हो सकती है.
उपाय: शाम को पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं.


> Tarot Tips For Sagittarius Horoscope
धनु राशि (King of swords)- व्यापार में कोई नया अनुबंध हो सकता है. भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. वाहन के रख-रखाव पर खर्च बढ़ेगा. निवेश से बचें.
उपाय: शमी का वृक्ष घर में लगाएं और नियमित रूप से उसकी पूजा करें.


> Tarot Tips For capricorn Horoscope
मकर राशि (Ace of wands)- सेहत के प्रति लापरवाही न बरतें. व्‍यापार में प्रतिस्‍पर्धा बढ़ने से चिंता हो सकती है. कोर्ट केस में अड़चनें आ सकती हैं. गुप्‍त शत्रु सक्रिय होंगे. नए संपर्कों का लाभ मिलेगा.
उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें.


> Tarot Tips For Aquarius Horoscope
कुंभ राशि (The hermit)- मित्रों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलेगा. अनावश्यक क्रोध से बचें. व्यापार में उतार-चढ़ाव हो सकता है. नकारात्मकता को अपने ऊपर हावी ना होने दें.
उपाय: जल में चीनी एवं काला तिल मिलाकर पीपल की जड़ में अर्पित कर तीन परिक्रमा करें.


> Tarot Tips For Pisces Horoscope
मीन राशि (Emperor)- व्यापार में कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. युवाओं को करियर के अच्छे विकल्प मिल सकते हैं. निवेश अच्छा लाभ दे सकता है.
उपाय: शनि चालीसा का पाठ करें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement