scorecardresearch
 

टैरो टिप्स 22 अक्टूबर 2020: कर्क राशि वालों के रिश्ते होंगे मधुर, सतनाजा दान करें ये 2 राशि वाले

Tarot Tips Today 22 October 2020: कर्क राशि के लोगों के रिश्तों में मधुरता आएगी. मौज-मस्ती और आराम का समय है. जबकि कुंभ राशि वाले कामकाज और सेहत को लेकर सावधानी रखें. वहीं, मिथुन राशि के लोगों को बच्चों पर आज विशेष ध्यान देना जरूरी है. राशि के अनुसार जानें आज के दिन को शुभ बनाने के उपाय.

Advertisement
X
Tarot Card Reading Today 22 October: आज का राशिफल
Tarot Card Reading Today 22 October: आज का राशिफल

1- मेष राशि: The emperor
आंख ,नाख, कान के रोग आज आपको परेशान कर सकते हैं. व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे. नए रिश्तों की शुरुआत हो सकती है.
उपाय- रुद्राक्ष की माला गले में धारण करने से रोग निवारण में मदद मिलेगी.

2- वृष राशि: Hermit
आज के दिन घर के बाहर किसी से भी बहस न करें. वाद-विवाद का सामना करना पड़ सकता है. स्वस्थ्य का ध्यान रखें और खर्च नियंत्रित करें.
उपाय- मिश्री का दान शांति प्रदान करेगा.

3- मिथुन राशि: Queen of pentacles
रुके हुए महत्वपूर्ण मामलों में आपको सफलता मिलने का योग है. कोर्ट के मामलों से बचें. बच्चों पर आज विशेष ध्यान दें.
उपाय- सतनाजा दान देने से सफलता मिलने का योग है.

4- कर्क राशि: Page of wands
आज आप व्यापार और शेयर बाजार में निवेश करने से बचें. रिश्तों में मधुरता आएगी. मौज-मस्ती और आराम का समय है.  
उपाय- अपने वजन के बराबर हरा चारा गाय को देने से लाभ मिलेगा.

5- सिंह राशि: Sun
धार्मिक कार्यो में रूचि ले सकते हैं. आज आपका मनोबल बढ़ेगा. पार्टनरशिप में काम करना अच्छा रहेगा और रिश्तों में तनाव खत्म होगा.
उपाय- मंदिर में ढाई किलो चावल दान दें.
 
6- कन्या राशि: Fool
विदेश जा कर व्यापार करने के प्रबल योग हैं. सरकारी लाभ हो सकता है. फिजूलखर्ची से बचें और परिवार के साथ समय बिताएं.
उपाय- खिचड़ी दान देने से मनोरथ पूर्ण होंगे.

Advertisement

7- तुला राशि: Tower
परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी. किसी के काम में दखल ना दें. अचानक उपहार मिल सकता है. नए रोजगार मिल सकता है.
उपाय- घर के साउथ में दीपक जलाएं.

8- वृश्चिक राशि: Six of wands
आज आध्यात्मिक गुरूजी या पूरोहित को घर बुला सकते हैं. महत्वकांक्षाएं पूरी होंगी. बाहर का खाना न खाएं. स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
उपाय: ऊँ घृणि सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें.

9- धनु राशि: knight of swords
आज के दिन वाद-विवाद हो सकता है. अपने मन को शांत रखने का प्रयास करें. लोन के लिए अप्लाई न करें. 
उपाय- भगवन विष्णु की उपासना करें.

10- मकर राशि: Moon
करियर में बदलाव हो सकता है. आपको जो भी अनुभव मिला है, उसका उपयोग अपने निजी जीवन में कर सकते हैं.
उपाय: कांच के बर्तन में जल भरकर उसमे चांदी का सिक्का डाल कर रखें.

11- कुम्भ राशि:  Star
पेट रोगों का उपचार करवा सकते हैं. कामकाज और सेहत को लेकर सावधानी रखें. नौकरी के क्षेत्र में अच्छी खबर मिल सकती है.
उपाय: अपने वजन के बराबर सतनाजा दान दें.

12- मीन राशि:  Nine of cups
अनजान व्यक्ति से कुछ लेकर खाने से बचें. लोगों की मदद एवं सेवा करेंगे. कामकाज ज्यादा रहेगा. साथ ही नए काम शुरू हो सकता है.
उपाय: साबुत दाना का दान हितकारी होगा.

Advertisement
ये भी पढ़ें...

 

Advertisement
Advertisement