scorecardresearch
 

टैरो टिप्स 19 फरवरी 2021: कर्क राशि वालों को हो सकता है नुकसान, जानें राशि के अनुसार उपाय

Tarot Tips Today 19 February 2021: मिथुन राशि वालों के कभी-कभी आलस हावी होने से कुछ महत्वपूर्ण काम रुक भी सकते है. इसलिए अपनी कार्य क्षमता व मनोबल को बनाकर रखें. किसी के साथ भी वाद-विवाद में ना उलझे, क्योंकि इसकी वजह से आपकी भी मानहानि संभव है. पार्टनरशिप संबंधी कार्यों में लाभदायक परिस्थितियां बनी हुई हैं. परंतु इन गतिविधियों में पारदर्शिता रखनी जरूरी है.

Advertisement
X
Tarot Card Reading Today 19 February 2021: आज का राशिफल
Tarot Card Reading Today 19 February 2021: आज का राशिफल

मेष राशिफल: King of pentacles
आज का दिन बहुत व्यस्त रहेगा. आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे. भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें. दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी.
उपाय: ॐ महालक्ष्मी च विद्महे मंत्र का जाप करें.

वृषभ राशिफल: The Hermit
आज आपके उत्तम व्यक्तित्व तथा व्यवहार कुशलता की वजह से सामाजिक गतिविधियों में आपकी प्रतिभा खुलकर सामने आएगी. स्थान परिवर्तन संबंधी उत्तम योग बन रहे हैं. युवा वर्ग अपने कैरियर को लेकर बहुत अधिक गंभीर रहेंगे.
उपाय: श्री यंत्र की स्थापना करें.

मिथुन राशिफल: The Emperor
कभी-कभी आलस हावी होने से आपके कुछ महत्वपूर्ण काम रुक भी सकते है. इसलिए अपनी कार्य क्षमता व मनोबल को बनाकर रखें. किसी के साथ भी वाद-विवाद में ना उलझे, क्योंकि इसकी वजह से आपकी भी मानहानि संभव है. पार्टनरशिप संबंधी कार्यों में लाभदायक परिस्थितियां बनी हुई हैं. परंतु इन गतिविधियों में पारदर्शिता रखनी जरूरी है.
उपाय: लक्ष्मी चालीसाका पाठ करें.

कर्क राशिफल: Queen of cups
कमीशन संबंधी कामों में नुकसान हो सकता है इसलिए सावधान रहें ऑफिस के माहौल में आपको ही सामंजस्य बना कर रखना पड़ेगा.अपनी गतिविधियों में जीवन साथी को शामिल करना दोनों के संबंधों को और अधिक मजबूत होगा.
उपाय: मां लक्ष्मी को सिंदूर अर्पित करें.

Advertisement

सिंह राशिफल: Queen of wands
आज आप पारिवारिक तथा व्यवसायिक गतिविधियों में बेहतरीन संतुलन बनाकर रखने में सक्षम रहेंगे. इस समय आर्थिक लाभ की भी महत्वपूर्ण संभावनाएं बनी हुई है. पूरी मेहनत से अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहें. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त रहना उचित सफलता देगा.
उपाय: मां दुर्गा को नारियल अर्पित करें.

कन्या राशिफल: Eight of pentacles
प्रॉपर्टी संबंधी किसी भी काम को आज स्थगित ही रखें. कोई भी पेपर वर्क करने से पहले उसका अच्छी तरह से अध्ययन करना जरूरी है. किसी को भी उधार पैसा देने से पहले उसकी वापसी सुनिश्चित करें.
उपाय: लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें.

तुला राशिफल: Eight of swords
पार्टनरशिप संबंधित व्यवसाय में कुछ समय से चल रहे तनाव आज दूर होंगे. आपसी संबंधों में भी सुधार आएगा. किसी नये काम को भी शुरू करने के लिए समय अनुकूल है. इसमें किसी भी तरह की रुकावट नहीं आएगी. आपके कार्यों में जीवन साथी का भी पूर्ण सहयोग आपकी चिंताओं को कम करेगा.
उपाय: मां सरस्वती की आराधना करें.

वृश्चिक राशिफल: The sun
आज का अधिकतर समय घर की व्यवस्था को बेहतर बनाने में व्यतीत हो जाएगा. बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत करना तथा उनका मार्गदर्शन करना उनके आत्म विश्वास को बढ़ाएगा. विद्यार्थियों को किसी प्रतिस्प्रर्धा संबंधी कार्य में सफलता हासिल होगी.
उपाय: ॐ मंत्र का जाप करें.

Advertisement

धनु राशिफल: The magician
इस समय खर्चों की अधिकता बनी हुई है. जबकि आय के स्त्रोत कम रहेंगे. किसी नजदीकी संबंधी से मनमुटाव होने जैसी स्थिति बन रही है. बेहतर होगा कि अपने स्वभाव में लचीलापन रखें. किसी के भी व्यक्तिगत मामले में हस्तक्षेप ना करें.
उपाय: दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.

मकर राशिफल: Two of wands
बिजनेस में किसी भी नए काम की योजना पर गंभीरता से काम करें. आपको अवश्य ही सफलता हासिल होगी. घर के किसी वरिष्ठ सदस्य का मार्गदर्शन भी आपके लिए सहायक रहेगा. नौकरीपेशा व्यक्ति अपने कामों को ध्यान से करें, कोई गलती होने की आशंका है.
उपाय: आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

कुंभ राशिफल: Six of cups
आज अचानक ही किसी असंभव कार्य के संभव होने से मन में प्रसन्नता रहेगी. पिछले कुछ समय से चल रही किसी प्रकार की दुविधा और बेचैनी से भी राहत मिलेगी. तथा खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. अपने महत्वपूर्ण कागज पत्रों तथा दस्तावेजों की संभाल स्वयं करें. दूसरों पर निर्भर रहने से नुकसान होने की आशंका है.
उपाय: चीनी चावल दान करें.

मीन राशिफल: Reverse of Chariot
बिजनेस में किसी भी तरह का रिस्क लेने से बचें. अन्यथा कोई कानूनी कार्यवाही हो सकती हैं. नौकरी पेशा लोगों को अपने काम की तरफ अधिक ध्यान देने की जरूरत है. कोई ऑफिशियल यात्रा संबंधी आर्डर भी आ सकता है. ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक लोग अपनी कार्यशैली, दिनचर्या और खान-पान के प्रति विशेष रूप से सजग रहें.
उपाय: अनाथालय में किताबों का दान करें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement