मेष- Five of pentacles
इस समय व्यवसायिक दृष्टिकोण से समय अनुकूल है. अपने संपर्क सूत्रों का दायरा और अधिक बढ़ाएं. पारिवारिक तनाव को अपने काम पर हावी ना होने दें. नौकरी पेशा लोगों को काम की अधिकता की वजह से ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है.
उपाय: शाम को लाल रंग के कपड़े पहनकर देवी लक्ष्मी की उपासना करें.
वृष- Sun
पारिवारिक व्यवस्था शांतिपूर्ण रहेगी. परंतु जीवन साथी की अस्वस्थता की वजह से घर पर भी अतिरिक्त समय देना होगा. रूपए-पैसे के मामले में किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास ना करें. बिजनेस में काम की क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
उपाय: देवी मां को लाल चंदन, अक्षत, लाल वस्त्र, गुलाब के फूल और कमलगट्टे की माला चढ़ाएं.
मिथुन- Page of pentacles
घर में अनुशासन पूर्ण वातावरण रहेगा. पति-पत्नी का आपसी सहयोग घर की व्यवस्था को उचित बनाए रखने में सक्षम रहेगा. अत्यधिक काम की वजह से पैरों तथा कमर में दर्द की समस्या रहेगी. कुछ आराम भी लेना जरूरी है. फिजियो थैरेपी इसका उचित इलाज है.
उपाय: ॐ श्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै श्रीं श्रीं ॐ नम:. मंत्र का 108 बार जाप करें.
कर्क- King of pentacles
बिजनेस में पब्लिक से संबंधित रिलेशन को और अधिक मजबूत बनाएं. मीडिया और एडवरटाइजमेंट संबंधी कामों में भी ज्यादा ध्यान दें. इस समय कामकाज में कुछ चुनौतियां भी सामने आएंगी. हालांकि आप उनका सामना करने में सक्षम रहेंगे.
उपाय: ॐ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा मंत्र का 31 बार जाप करें.
सिंह- Six of cups
पति-पत्नी दोनों मिलकर घर परिवार की व्यवस्था संबंधी योजनाओं पर विचार विमर्श करेंगे. युवा वर्ग की दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल सकती हैं. सर्दी, जुखाम, वायरल आदि से परेशानी होगी. इस समय मौसम से अपना बचाव रखना अति आवश्यक है
उपाय: लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें.
कन्या- Five of swords
आपकी बहुत सी परेशानियों का हल आप स्वयं ही खोज लेंगे. निकट संबंधियों के घर में आगमन से किसी विशेष मुद्दे पर गंभीरता से विचार विमर्श होगा और कोई उचित समाधान भी मिलेगा. दोस्तों के साथ घूमने-फिरने में अपना समय व्यर्थ ना करके अपने महत्वपूर्ण कार्यों पर अधिक ध्यान दें.
उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें.
तुला- The Strength
भूमि की खरीद-फरोख्त संबंधी कार्यों में कोई महत्वपूर्ण डील संपन्न हो सकती है. तथा सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ आपकी मुलाकात लाभदायक साबित होगी तथा भविष्य संबंधी योजनाओं पर विचार-विमर्श होगा.
उपाय: लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें.
वृश्चिक- Emperor
व्यापार में इस समय आर्थिक मामलों पर और अधिक मनन और चिंतन करने की जरूरत है. साथ ही अपनी कार्यप्रणाली में भी कुछ परिवर्तन लाना जरूरी है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. परंतु अत्यधिक थकान की वजह से सिर दर्द व माइग्रेन की समस्या रह सकती है.
उपाय: पांच प्रकार के सूखे मेवे लाल चुनरी में रखकर माता को अर्पित करें.
धनु- Reverse of Hermit
आपका भाग्य की उपेक्षा कर्म पर अधिक विश्वास करना आपको और अधिक सकारात्मक बना रहा है. इस समय शुभ दायक ग्रह स्थितियां बनी हुई है. लाभ के भी नए मार्ग प्रशस्त होंगे. किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह संबंधी कार्यों में व्यस्तता बनी रहेगी.
उपाय: दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.
मकर- Ace of cups
व्यक्तिगत कामों में व्यस्तता की वजह से आज व्यवसाय संबंधी अधिकतर काम घर से ही संचालित करेंगे. पब्लिक डीलिंग, मार्केटिंग, मीडिया आदि से संबंधित व्यवसाय आज फायदेमंद स्थिति में रहेंगे. नौकरी में किसी ऑफिशियल यात्रा का आर्डर आ सकता है.
उपाय: मां सरस्वती की उपासना करें.
कुंभ- Four of cups
व्यवसाय में भविष्य संबंधी कुछ योजनाएं क्रियान्वित होंगी. अभी किया गया परिश्रम आगे चलकर लाभ देगा. तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होंगी. आपकी पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. ऑफिस में किसी सहयोगी के साथ काम को लेकर मतभेद हो सकता है.
उपाय: मां दुर्गा को 7 इलायची और मिश्री का भोग लगाएं.
मीन- Three of cups
कार्यक्षेत्र में आप अपनी हिम्मत और आत्मविश्वास द्वारा कई रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सक्षम रहेंगे. अपना पूरा ध्यान मार्केटिंग तथा अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन में लगाएं. नौकरी पेशा लोगों को अपने कार्य के प्रति अधिक ध्यान देने की जरूरत है. कोई गलती नुकसानदेह साबित हो सकती है.
उपाय: मखाने के साथ सिक्के मिलाकर देवी को अर्पित करें और फिर उसे गरीबों में बांट दें.