scorecardresearch
 

टैरो टिप्स 23 मार्च 2021: वृष-कुंभ राशि वाले हनुमान जी को अर्पित करें ये एक चीज, जानें बाकी राशियों के उपाय

Tarot Card Reading Today 23 March 2021: मकर राशि वालों के व्यापारिक कार्यों में बढ़ोतरी होगी. नौकरी में तरक्की संबंधी शुभ समाचार मिल सकता है. वृष और कुंभ राशि के लोगों के लिए हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करने से लाभ मिलेगा.

Advertisement
X
Tarot Card Reading Today 23 March 2021: आज का राशिफल
Tarot Card Reading Today 23 March 2021: आज का राशिफल

1- मेष राशि: The Star
आज आर्थिक परेशानियों से कुछ हद तक निजात मिलेगी. स्वयं को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. कड़ी मेहनत से आगे बढ़ने के रास्ते खुलेंगे. इस समय अपने व्यक्तिगत हित को प्राथमिकता दें. आपकी दक्षता लोगों को प्रभावित करेगी.
उपाय: 'ॐ अंगारकाय नम:' का जाप करें.

2- वृष राशि: The Hermit
संवेदनशीलता की अधिकता रहने की वजह से मूड बार-बार बदलेगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. कोई महत्वपूर्ण काम बीच में अधूरा भी रह सकता है.
उपाय: हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें.

3- मिथुन राशि: The Fool
व्यापारिक कामकाज के सिलसिले में कोई यात्रा करनी पड़ सकती है. लोगों के साथ बेहतरीन संपर्क बनेंगे, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे. सरकारी कार्यों में बहुत अधिक लाभ होने की संभावना है.
उपाय: ॐ महालक्ष्म्यै नम: मंत्र का जाप करें.

4- कर्क राशि: Wheel of Fortune
दैनिक कार्य गति सामान्य रूप से चलेगी. मानसिक रूप से आप स्वस्थ व प्रसन्नचित महसूस करेंगे. अपनी जिम्मेदारियों को बेहतरीन तरीके से पूरा करेंगे. घर के रखरखाव संबंधी कार्यों में भी उत्तम समय व्यतीत होगा.
उपाय: हनुमान बाहूक का पाठ करें.

Advertisement

5- सिंह राशि: Death
सरकारी कार्यों को हल करने के लिए समय बहुत ही अनुकूल है. व्यवसाय में नई संभावनाएं मिलेंगी. किसी की चुनौती को स्वीकार करना आपके लिए लाभदायक ही रहेगा. इस समय नौकरी में कड़ी मेहनत के बावजूद परिणाम आपके पक्ष में नहीं रहेगा.
उपाय: राम नाम का जाप करें.

6- कन्या राशि: Sun
अपने किसी नजदीकी मित्र द्वारा ही आलोचना होने से आपका मनोबल टूट सकता है. धन संबंधी मामले भी आपकी चिंता का कारण बनेंगे. किसी किराएदार के साथ कहा-सुनी होने की स्थिति ना उत्पन्न होने दें.
उपाय: हनुमान मंदिर में नारियल अर्पित करें.

7- तुला राशि: Six of Wands
इस समय व्यवसायिक कार्यों में सफलता के योग बने हुए हैं. सरकार से जुड़े लोगों से संपर्क बढ़ेंगे, जो लाभदायक साबित होंगे. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार रहेगा. 
उपाय: गुलाब की माला या केवड़े का इत्र हनुमान जी को अर्पित करें.

8- वृश्चिक राशि: Nine Of Pentacles
आप में दूसरों से काम निकलवाने की अद्भुत कला होगी. जीवन की बारीकियों का गंभीरता से मूल्यांकन करेंगे और परिवर्तन आपके जीवन में खुशियां लेकर आएगा. कोई महत्वपूर्ण इच्छापूर्ति होने की प्रबल संभावना है.
उपाय: हनुमान जी के मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें.

9- धनु राशि: The Emperor
दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ विपरीत रहेंगी. आपको अनायास ही किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. गलत शब्दों का प्रयोग ना करें तथा अपने अहम को नियंत्रित रखें. किसी मित्र का नकारात्मक व्यवहार आपके अंतर्मन को ठेंस पहुंचा सकता है.
उपाय: ॐ हरिप्रियायै नम: का जाप करें.

Advertisement

10- मकर राशि: Eight of Wands
व्यापारिक कार्यों में बढ़ोतरी होगी. आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. फाइनेंस से संबंधित गतिविधियों में सफलता मिलेगी. जमीन जायदाद से संबंधित कार्यों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. नौकरी में तरक्की संबंधी शुभ समाचार मिल सकता है.
उपाय: हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें.

11- कुम्भ राशि: Moon
घर और व्यवसाय में उचित तालमेल बनाकर रखने से दोनों जगह उत्तम व्यवस्था बनी रहेगी. घर में नए मेहमान की किलकारी संबंधी गूंज की खुशखबरी मिलेगी. बीती नकारात्मक बातों को वर्तमान पर हावी ना होने दें. इसका असर आपकी कार्यप्रणाली पर पड़ सकता है.
उपाय: हनुमान को पान का बीड़ा चढ़ाएं.

12- मीन राशि: Ace of Cups
रिश्तों में प्रेम व सामंजस्य बना रहेगा संबंधों की कीमत और महत्व आपके लिए खास स्थान रखेंगे. विद्यार्थियों को मनमाफिक परिणाम मिलने से प्रसन्नता का भाव रहेगा. कलात्मक गतिविधियों और क्रियाकलापों में भी व्यस्तता रहेगी. पड़ोसियों के साथ संपर्क बनेंगे.
उपाय: भगवान हनुमान के सामने बैठ कर श्री राम चन्द्र के किसी भी एक मंत्र का इच्छानुसार जाप करें.

 

Advertisement
Advertisement